श्रीलंका का ऐलान, नहीं होगा सार्क सम्मेलन में शामिल, विरोध करने वाला पांचवां देश

Update: 2016-09-30 10:58 GMT

नई दिल्ली: उरी हमले के बाद भारत की कोशिशें कामयाब होती दिख रही हैं। भारत, बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान के बाद अब श्रीलंका ने भी सार्क सम्मेलन में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। गौरतलब है कि उरी अटैक के बाद भारत ने पाक पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए सार्क की बैठक में शामिल होने से मना कर दिया था।

भारत के सार्क में शामिल होने से इनकार के बाद से अब तक कई देशों ने भारत का समर्थन करते हुए इस्लामाबाद के सम्मेलन में शिरकत करने से मना किया है। वहीं श्रीलंका का सार्क में न जाने का फैसला ठीक उस वक्त आया है जब श्रीलंका के पीएम रनिल विक्रमेसिंघे भारत का दौरा करने वाले हैं। 4 से 6 अक्टूबर को श्रीलंका के पीएम भारत दौरे पर आ रहे हैं।

Tags:    

Similar News