यहां 3 नावों में छिपाकर 2100 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ ले जा रहे थे तस्कर, 6 अरेस्ट

एनसीबी ने न सिर्फ दाऊद के बेहद करीबी आरिफ भुजवाला और चिंकू पठान को धर दबोचा किया, बल्कि उनकी ड्रग्स फैक्ट्री को नष्ट करते हुए 12 करोड़ की एमडी ड्रग्स भी जब्त की।;

Update:2021-03-08 19:12 IST
मायानगरी मुंबई में सिर्फ फरवरी माह में अब तक करीब 40 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी जा चुकी है और 45 ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

नई दिल्ली: भारतीय कोस्ट गार्ड्स की तत्परता से लक्षद्वीप सागर से 2100 करोड़ रुपए की नारकोटिक्स ड्रग्स पकड़ी गई है। इन्हें 3 नावों में छिपाकर अवैध तरीके से केरल लाया जा रहा था। तीनों ही नाव श्री लंका की बताई जा रही है।

मिनिकॉय द्वीप के पास भारतीय कोस्ट गार्ड्स ने संदेह के आधार पर नावों को रुकवाकर उनकी तलाशी ली। इस दौरान उनके पास से नारकोटिक्स ड्रग्स मिली।

जिसे उन्होंने बड़ी चालाकी से नावों में छिपाकर रखा था। नारकोटिक्स ड्रग्स को मौके पर जब्त कर लिया गया। क्रू मेम्बर समेत करीब 26 लोग नव पर सवार थे। उनमें से 6 लोगों को अरेस्ट किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

3 नावों में छिपाकर 2100 करोड़ की नारकोटिक्स ड्रग्स ले जा रहे थे तस्कर, 6 अरेस्ट (फोटो:सोशल मीडिया)

पंजाब बजट: एकसाथ सबको साधने की कोशिश, महिलाओं को मिली बड़ी सौगात

मुंबई में सिर्फ फरवरी माह में 40 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई

वहीं मायानगरी मुंबई में सिर्फ फरवरी माह में अब तक करीब 40 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी जा चुकी है और 45 ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

मुंबई में फैले ड्रग्स के जाल को खत्म करने के लिए एनसीबी और मुंबई पुलिस को एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा लगातार की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाइयों ने ड्रग्स तस्करों में दहशत पैदा कर दी है।

लगातार हो रहे एक्शन के चलते ड्रग्स की सप्लाई करने वाले बड़ी संख्या ड्रग्स पैडलर या तो अंडरग्राउंड हो गए हैं या फिर चोरी-छिपे ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं।

3 नावों में छिपाकर 2100 करोड़ की नारकोटिक्स ड्रग्स ले जा रहे थे तस्कर, 6 अरेस्ट (फोटो:सोशल मीडिया)

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी की शॉपिंग, जानिए क्या-क्या की खरीदारी

दाऊद के करीबी भी चढ़ें एनसीबी अधिकारियों के हत्थे

लगातार हो रहे एक्शन के चलते ड्रग्स की सप्लाई करने वाले बड़ी संख्या ड्रग्स पैडलर या तो अंडरग्राउंड हो गए हैं या फिर चोरी-छिपे ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं।

यहीं नहीं फरवरी महीने में 15 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। जानकारी के मुताबिक फरवरी के पहले सप्ताह में सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें एनसीबी ने न सिर्फ दाऊद के बेहद करीबी आरिफ भुजवाला और चिंकू पठान को धर दबोचा किया, बल्कि उनकी ड्रग्स फैक्ट्री को नष्ट करते हुए 12 करोड़ की एमडी ड्रग्स भी जब्त की।

मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार की जांच करेगी NIA, सामने आएगा सच

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News