चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी सिद्ध करने के बाद उपजी हिंसा से निपटने में विफल पंचकूला के डीएसपी को राज्य सरकार ने देर रात निलंबित कर दिया है।
उनपर आरोप लगाया गया है कि डेरा समर्थकों की भीड़ की जानकारी होने के बावजूद धारा- 144 नहीं लगाई गई। इसका परिणाम यह निकला कि हिंसा भड़क उठी और अब तक 30 लोगों की मौत हो गई और करीब 250 घायल हो गए। इसके अलावा सरकारी संपत्ति और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया।