मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी दर्ज की गई, जिसमें ब्ल्यू-चिप्स कंपनियों के शेयरों में तेजी का प्रमुख योगदान रहा। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और वैश्विक शेयर बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के कारण सेंसेक्स रिकार्ड उच्च स्तर पर और निफ्टी अपने सर्वाधिक उच्च स्तर के करीब पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: भगवान जगन्नाथ की 141वीं रथयात्रा शुरू, रुपाणी-पटेल संग शाह हुए शामिल
साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 883.77 अंकों या 2.48 फीसदी की तेजी के साथ 36,541.63 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 246.25 अंकों या 2.29 फीसदी की तेजी के साथ 11,018.90 पर बंद हुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 39.85 अंकों या 0.26 फीसदी की तेजी रही और यह 15,431.47 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप सूचकांक 136.39 अंकों या 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 16,196.33 पर बंद हुआ।
सोमवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई और सेंसेक्स 276.86 अंकों या 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 35,934.72 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 80.25 अंकों या 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 10,852.90 पर बंद हुआ।
मंगलवार को सेंसेक्स में 304.90 अंकों या 0.85 फीसदी की तेजी आई और यह 36,239.62 पर बंद हुआ तथा निफ्टी 94.35 अंकों या 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 10,947.25 पर बंद हुआ।
बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर देखा गया और सेंसेक्स 26.31 अंकों या 0.07 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 36,265.93 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1.05 अंकों या 0.01 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 10,948.30 पर बंद हुआ।
गुरुवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही और सेंसेक्स 282.48 अंकों या 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 36,548.41 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 74.90 अंकों या 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 11,023.20 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 6.78 अंकों या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 36,541.63 पर बंद हुआ। निफ्टी 4.30 अंकों या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 11,018.90 पर बंद हुआ।
बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे - रिलायंस इंडस्ट्रीज (12.31 फीसदी), यस बैंक (6.81 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.15 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक (2.50 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.88 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (0.06 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (3.87 फीसदी), एचडीएफसी (3.30 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (2.17 फीसदी), विप्रो (6.73 फीसदी), इन्फोसिस (1.92 फीसदी), टीसीएस (3.55 फीसदी) और बजाज ऑटो (3.64 फीसदी)।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - आईसीआईसीआई बैंक (0.72 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.81 फीसदी), भारती एयरटेल (1.05 फीसदी), कोल इंडिया (1.31 फीसदी), वेदांत (4.05 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.79 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.58 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (4.84 फीसदी)।
आर्थिक मोर्चे पर, सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि मई में देश का फैक्टरी उत्पादन पिछले सात महीनों के निचले स्तर पर चला गया, जबकि जून में खुदरा महंगाई पांच महीनों के उच्च स्तर पर रही।
देश में खुदरा मुद्रास्फीति जून में बढ़कर 5 फीसदी रही, जोकि मई में 4.87 फीसदी थी। वहीं, औद्योगिक उत्पादन मई में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बढ़कर जबकि पिछले महीने की तुलना में घटकर 3.2 फीसदी रहा। पिछले महीने औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 4.9 फीसदी थी।
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल जून में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति की औसत सालाना दर 1.46 फीसदी थी।
जून में उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) 2.91 फीसदी रही। हालांकि यह पिछले महीने की तुलना में कम रही। जून में सब्जियों में मुद्रास्फीति दर घटकर 7.8 फीसदी रही, जो कि मई में 8.04 फीसदी थी।
देश का औद्योगिक उत्पादन मई में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में बढ़कर 3.2 फीसदी रहा, जबकि अप्रैल की तुलना में इसमें गिरावट दर्ज की गई है। अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन 4.9 फीसदी था। केंद्रीय साख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने गुरुवार को औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के मासिक आंकड़े जारी किए।
--आईएएनएस