अय्याशियों का रेलवे स्टेशन! मसाज के साथ ऐसी सुविधा, चौंक जायेंगे आप
अपने नाम की तरह ही तमाम सुविधाओं के लिहाज़ से भी यह रेलवे स्टेशन सिकंदर की तरह है। भारत के पहले प्लेटिनम स्टैंडर्ड की रेटिंग हासिल कर चुके सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर कई ऐसी सुविधाएं शुरू की गई हैं जो देश में कहीं और नहीं है। अब यहां स्टेशन को प्लास्टिक मूक्त करने की भी पूरी तैयारी है।
नई दिल्ली: चाय-चाय, चाय-चाय, गरमा गरम समोसे...... चाय-चाय.... कुछ ऐसी ही आवाज आप रेलवे स्टेशनो पर सुने होंगे, भारतीय सरकार की तरफ से रेल सेवाओं ओर रेलवे स्टेशनों को लगातार बेहतर करने की कोशिश की जा रही है। बेहतर सुविधावों में ट्रेनों के समय पर चलने से लेकर तमाम यात्री सुविधाओं को दुरुस्त करना शामिल है।
वहीं स्वच्छता और सफाई के साथ ही प्लास्टिक फ्री रेलवे स्टेशन भी रेलवे के लिए बड़ी चुनौती है। लेकिन इन सभी मामलों में सिकंदराबाद देश का सबसे बेहतरीन रेलवे स्टेशन है।
यह भी पढ़ें. झुमका गिरा रे…. सुलझेगी कड़ी या बन जायेगी पहेली?
अपने नाम की तरह ही तमाम सुविधाओं के लिहाज़ से भी यह रेलवे स्टेशन सिकंदर की तरह है। भारत के पहले प्लेटिनम स्टैंडर्ड की रेटिंग हासिल कर चुके सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर कई ऐसी सुविधाएं शुरू की गई हैं जो देश में कहीं और नहीं है। अब यहां स्टेशन को प्लास्टिक मूक्त करने की भी पूरी तैयारी है।
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन दक्षिण भारत के सबसे वयस्त स्टेशनों में से एक है। हर रोज़ क़रीब 250 ट्रेनों और 2 लाख मुसाफ़िरों के बाद भी यह स्टेशन पूरी तरह से साफ सुथरा और व्यवस्थित नज़र आता है।
60 रुपये में हेल्थ चेकअप...
बता दें कि 2 अक्टूबर को प्लास्टिक फ्री इंडिया मुहिम शुरू हो रहा है। पहले ही यहां हर प्लेटफॉर्म पर बोटल क्रशिंग मशीन मौजूद है।
यही नहीं यहां आप महज़ 60 रुपये में अपने सेहत की जानकारी भी पा सकते हैं. इसमें आप बल्ड प्रेशर, शुगर, वज़न, प्रोटीन, फैट की जांच से अपने सेहत के बारे में बुनियादी जानकारी पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें. असल मर्द हो या नहीं! ये 10 तरीके देंगे आपके सारे सवालों के सही जवाब
यह भी पढ़ें. असल मर्द हो या नहीं! ये 10 तरीके देंगे आपके सारे सवालों के सही जवाब
स्टेशन पर मसाज की सुविधा...
बता दें कि प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेशन परिसर तक सबकुछ व्यवस्थित नज़र आता है। हर प्लेटफॉर्म पर मुसाफिरों के बैठने की लिए पर्याप्त जगह है। यही नहीं अगर आपको थकान महसूस हो रही हो तो महज़ 50 रुपये में बेहतरीन मसाज भी करा सकते हैं। उसके लिए स्टेशन पर आपको मसाज चेयर भी मिल जाएंगे।
मूलभूत सुविधाओं से लैस...
यह भी पढ़ें. लड़की का प्यार! सुधरना है तो लड़के फालो करें ये फार्मूला
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पूरी तरह से सीसीटीवी की निगरानी में भी है, बताया जा रहा है कि यहां 86 ऐसे कैमरे चप्पे चप्पे पर नज़र रखते हैं।
इसके अलावा 8 वेटिंग हॉल, बेबी फ़ीडिंग रूम, फ़ूड स्टॉल, 100 फ़ीसदी डिजिटल पेमेंट की सुविधा, RO का पानी, हर प्लेटफॉर्म पर लिफ़्ट और स्केलेटर जैसी सुविधा मौजूद है।
इसलिए इसे भारत का पहले प्लेटिनम रेटेड रेलवे स्टेशन का दर्ज़ा मिला है. ज़ाहिर है रेल मुसाफिरों को ऐसी सुविधाएं देना रेलवे की बड़ी कामयाबी है. अब देखना होगा कि प्लास्टिक फ़्री रेलवे स्टेशनों में यह कितनी जल्दी ब़ाकी स्टेशनों को पीछे छोड़ पाता है।