Share Market: लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले शेयर बाजार में जबदस्त तेजी, सेंसेक्स 2000 तो निफ्टी 1000 अंक उछला
Share Market: प्री ओपनिंग के दौरान सेसेंक्स ने 2600 अंक से ऊपर की छलांग लगाई तो वहीं, निफ्टी भी 800 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला। एक समय अपने ऑल टाइम हाई 76,583.29 तक पहुंचा।
Share Market: लोकसभा चुनाव के परिणाम से एक दिन पहले और एग्जिट पोल के अनुमानों के बाद सोमवार को शेयर बाजार जबदस्त उछाल देखा गया। प्री ओपनिंग के दौरान सेसेंक्स ने 2600 अंक से ऊपर की छलांग लगाई तो वहीं, निफ्टी भी 800 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला। एक समय अपने ऑल टाइम हाई 76,583.29 तक पहुंचा। बाजार में इस तेजी की उम्मीद एग्जिट पोल के अनुमान आने के बाद से ही जताई जाने लगी थी। जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की तीसरी बार वापसी का अनुमान लगाया गया था।
और छू लिया नया मुकाम
सोमवार को शेयर बाजार खुलते के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी प्री-ओपन की तेजी को जारी रखते हुए नए शिखर को छू लिया। सुबह 9.15 बजे सेंसेक्स 2050 अंक उछलकर 76018 के नए शिखर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने भी 630 अंकों की छलांग लगाई। आम चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के बाद जैसा कि उम्मीद जताई जा रही थी। बीएसई के सेंसेक्स ने 76,738.89 का नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया और दूसरी ओर निफ्टी भी कदम से कदम मिलाते हुए 23,338.70 का नए शिखर पर पहुंच गया। बीते कारोबारी सप्ताह भले ही शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला हो, लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया था। हालांकि, पिछले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स मामूली 76 अंक की उछाल के साथ 73,961.31 के लेवल पर बंद हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42 अंक की तेजी के साथ 22,530.70 के स्तर पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 76,009.68 तो वहीं निफ्टी का 52 वीक का हाई लेवल 23,110.80 है।
बाजार खुलते ही रॉकेट बने ये शेयर
बाजार में तूफानी तेजी के बीच BSE के सभी 30 शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला। इनमें सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों की बात करें, तो लार्ड कैप में PowerGrid Share (5.44%), NTPC (5.21%), M&M (5.00%), SBI (4.51%), LT Share (4.38%), IndusInd Bank (4.15) की उछाल देखने को मिल रही है। मिड कैप में शामिल REC Ltd 7.50%, ShriRam Finance 7.07%, Hind Petro 7.03%, PFC 6.78% और IRFC 5.65% चढ़कर कारोबार कर रहा था। मिड कैप में शामिल REC Ltd 7.50%, ShriRam Finance 7.07%, Hind Petro 7.03%, PFC 6.78% और IRFC 5.65% चढ़कर कारोबार कर रहा था। वहीं बात करें स्माल कैप शेयरों की तो इस कैटेगरी में शामिल Praveg Share 10 फीसदी, Moschip 9.98 फीसदी, IRB 8.44 फीसदी और JWL 8.43 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।