भोपाल : माकपा के पोलित ब्यूरो की सदस्य सुभाषिनी अली ने शनिवार को कहा कि जिस तरह से मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच की रफ्तार जांच चल रही है, उससे तो यही लगता है कि फैसला आने में एक सदी लग जाएगी।
सुभाषिनी ने यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "व्यापमं घोटाले के अनगिनत मामलों में से एक मामला है पीएमटी प्रवेश परीक्षा 2012। इस मामले में चार निजी चिकित्सा महाविद्यालयों के संचालकों के भी नाम आए हैं, मगर राजनीतिक सूत्रधार साफ बचाए जा रहे हैं। कार्रवाई की यही रफ्तार रही तो फैसला आने में एक सदी लग जाएगी।"
ये भी देखें : ‘शवराज’ व्यापमं घोटाला : आरोपपत्र दाखिल, कई रसूखदारों के नाम
उन्होंने आगे कहा, "न्यायालय में सीबीआई ने जो आरोप-पत्र पेश किए हैं, वह सिर्फ एक मामले से जुड़ा है। सभी मामलों में आरोप-पत्र दाखिल करने में न जाने कितना वक्त लगेगा, फिर फैसला कब आएगा, कोई नहीं जानता। सीबीआई तो पूरी तरह सबूतों को रफा-दफा करने में ज्यादा दिलचस्पी ले रही है। जबकि उसे सबूत जुटाने का काम करना चाहिए।"
गौरतलब है कि पिछले दिनों सीबीआई द्वारा अदालत में पेश किए गए आरोप-पत्र में कुल 592 आरोपी हैं, जिनमें 245 नए हैं। यह मामला नौ जुलाई, 2015 को सीबीआई को सौंपे जाने से पहले जांच कर रहे एसटीएफ ने व्यापमं घोटाले में कुल 55 प्रकरण दर्ज किए थे। 2100 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, वहीं 491 आरोपी अब भी फरार हैं। जांच के दौरान 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
अली ने एक सवाल के जवाब में कहा, "राज्य सरकार ने किसानों को उचित दाम का शोर मचाकर भावांतर योजना शुरू की, मगर यह योजना किसानों से लूट का नया जरिया बन गई है। हाल यह हुआ कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के बजाय उसके एक-चौथाई दाम मिले। सरकार इस योजना को खत्म कर लागत के डेढ़ गुना मूल्य पर उपज खरीदे।"
नर्मदा नदी पर बने बांध सरदार सरोवर की उंचाई बढ़ाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश के हजारों परिवारों को बेघर कर दिया। यह सब गुजरात के उद्योगपतियों को पानी देने के लिए किया गया है।"
उन्होंने सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ कांड की सुनवाई करने वाले न्यायाधीश एच. पी. लोया की मौत को चिंताजनक बताया है।
उन्होंने कहा, "उनकी मौत सवालों के घेरे में है, क्योंकि उनके परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि सुनवाई के दौरान रिश्वत देने की कोशिश हुई और धमकाया भी गया। इसलिए जरूरी है कि इस मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच हो।"
हर तीन वर्ष पर होने वाले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सम्मेलन के बारे में सुभाषिनी ने कहा कि पार्टी का 15वां राज्य सम्मेलन 16 से 18 दिसंबर, 2017 तक मुरैना जिले के सबलगढ़ में होगा।