EVM छेड़छाड़ पर बसपा ने की थी शिकायत, SC ने चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस

Update:2017-04-13 16:07 IST
EVM छेड़छाड़ पर बसपा ने की थी शिकायत, SC ने चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता को चुनौती देने वाली याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा, 'आज के युग में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक चीज सुरक्षित नहीं है।'

-गौरतलब है, कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मांग की है कि चुनाव, प्रिंटर वाली मशीन से करवाए जाएं।

-कोर्ट ने बसपा की यूपी चुनाव रद्द करने के आग्रह को याचिका से हटा दिया।

-मामले की अगली सुनवाई 8 मई को होगी।

-सुनवाई के दौरान कांग्रेस सहित कई दलों ने बसपा की याचिका में पार्टी बनने का आग्रह किया .

-इस आग्रह को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

-हालांकि जस्टिस चेल्मेस्वर ने कांग्रेस से सवाल किया कि 'ईवीएम तो आपकी सरकार ने ही शुरू करवाई थी, अब आप इसे चुनौती दे रहे हैं।'

-कांग्रेस के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है।

-इसे हैक करने की तकनीक आ चुकी है।

Tags:    

Similar News