Mahua Moitra Controversy: नए विवाद में फंसी टीएमसी सांसद महुआ, वकील देहद्राई ने दिल्ली पुलिस में की शिकायत, डराने-धमकाने का लगाया आरोप
Mahua Moitra Controversy: वकील जय अनंत देहद्राई ने मंगलवार को इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है। उन्होंने हौज खास पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर को लिखित शिकायत भेजा है।
Mahua Moitra Controversy: चर्चित कैश फॉर क्वेरी (संसद में सवाल) के मामले में बुरी तरह घिरीं तृणमुल कांग्रेस की तेजतरार सांसद महुआ मोइत्रा का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा। जिसके कारण उनकी मुश्किलें लगतार बढ़ती नजर आ रही हैं। अब उन पर नए आरोप लगे हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहद्राई ने महुआ पर उनके घर में जबरन घुसने और स्टॉफ को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है।
देहद्राई ने मंगलवार को इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है। उन्होंने हौज खास पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर को लिखित शिकायत भेजा है। बता दें कि कैश फॉर क्वेरी का मामला जय अनंत देहद्राई के जरिए ही सामने आया। उनके खुलासे के बाद ही बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को खत लिखकर टीएमसी सांसद के खिलाफ जांच शुरू करवाने की मांग की थी।
देहद्राई ने क्या लगाया आरोप ?
पुलिस को लिखे शिकायती खत में अधिवक्ता जय अनंत देहद्राई ने लिखा - महुआ 5 और 6 नवंबर को दिल्ली स्थित मेरे घर गई थीं। उनके आने की जानकारी उन्हें पहले से नहीं दी गई थी। उनका बिना किसी निमंत्रण या कारण के मेरे घर पर आना बेहद संदिग्ध और अनुचित है। इस बात की पूरी संभावना है कि महुआ मेरे खिलाफ धोखाधड़ी की अन्य शिकायतें दर्ज करने के मकसद से घर आई हों क्योंकि वो पहले भी ऐसा कर चुकी हैं।
ऐसे में मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने उन्हें नहीं बुलाया था। वो बिना बुलाए आई थीं। वो मुझे डराने के इरादे से घर आई थीं। खत में हेनरी नामक पालतू कुत्ते का भी जिक्र किया गया है, जिसकी कस्टडी को लेकर टीएमसी सांसद और देहद्राई के बीच विवाद चल रहा है। देहद्राई इससे पहले महुआ से अपनी जान को खतरा बताते हुए दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग कर चुके हैं।
Mahua Moitra Controversy: 'बेहूदा और बेशर्म हैं एथिक्स कमेटी के चेयरमैन', अगली बैठक से पहले महुआ ने खोया आपा
महुआ – देहद्राई के संबंध ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहद्राई कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे। बाद में जब दोनों के रिश्ते बिगड़ गए तो दोनों अलग हो गए और यहीं से दोनों में विवाद शुरू हो गया। दोनों के बीच फिलहाल पालतू कुत्ते हेनरी की कस्टडी को लेकर झगड़ा चल रहा है। हेनरी फिलहाल महुआ के पास है, जिसे देहद्राई हासिल करना चाहते हैं। देहद्राई ने 20 अक्टूबर को एक और बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि महुआ ने कहा है कि वो हेनरी को उन्हें लौटा देंगी, लेकिन इसके लिए उन्हें कैश फॉर क्वेरी के मामले को दर्ज कराई गई शिकायत को वापस लेना होगा।
बता दें कि कैश फॉर क्वेरी मामले की जांच लोकसभा की एथिक्त कमेटी कर रही है। जिसके सामने 2 नवंबर को महुआ मोइत्रा पेश हुई थीं और गुस्से में बीच मीटिंग से बाहर आ गई थीं। उन्होंने कमेटी के चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाए थे। फिलहाल इस मुद्दे को लेकर उनके और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है।