आसाराम को SC से झटका, अंतरिम जमानत याचिका खारिज हुई

Update:2016-08-11 16:09 IST

नई दिल्ली : यौन उत्पीड़न के आरोप में राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद आसाराम को सर्वोच्च न्यायालय से झटका लगा है। कोर्ट ने आसाराम की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। आसाराम पर नाबालिग लड़की से रेप का आरोप है। वो बीते तीन साल से जेल में बंद हैं।

राजस्थान हाईकोर्ट ने भी नहीं दी थी राहत

-इससे पहले मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने भी आसाराम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

-आसाराम के वकीलों ने नौंवीं बार जमानत के लिए प्रयास किया था।

-कोर्ट के इस फैसले से आसाराम के समर्थकों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है।

क्या था मामला ?

-तीन साल पहले यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की ने आसाराम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

-पीड़िता के अनुसार राजस्थान के जोधपुर के निकट स्थित मनाई गांव आश्रम आसाराम ने उसके साथ बलात्कार किया हुआ।

-शिकायत के बाद आसाराम ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।

-वह लड़की आश्रम की छात्र थी।

-लड़की की शिकायत के बाद जोधपुर पुलिस ने आसाराम को गिरफ्तार किया था।

Tags:    

Similar News