सुषमा स्वराज को एम्स से मिली छुट्टी, 10 दिसंबर को हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट

Update:2016-12-19 14:34 IST

नई दिल्ली: एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट के 10 दिन बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सोमवार (19 दिसंबर) को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। खबरों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री से मुलाकात करने उनके घर जा सकते हैं।

इससे पहले एम्स ने एक बयान में कहा, कि '10 दिसंबर को किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सुषमा स्वराज की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है।' एम्स का कहना है कि उनकी सेहत में सुधार पर प्रतिरोपण करने वाले सर्जनों, डॉक्टर्स, सघन चिकित्सा विशेषज्ञों और फिजियोथेरेपिस्ट के एक दल की करीब से नजर है। उनके घर से ही उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी।

एम्स से जुड़े सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों के एक दल ने 10 दिसंबर को पांच घंटे चले ऑपरेशन में सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट किया था। डॉक्टरों के इस दल में एम्स के निदेशक डॉ. एमसी मिश्रा, सर्जन डॉ. वीके बंसल, डॉ. वी सीनू और गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप महाजन शामिल थे। बताया जाता है कि स्वराज को किडनी किसी अनजान व्यक्ति ने डोनेट किया था।

Tags:    

Similar News