वर्ल्ड की सबसे वजनी महिला का इलाज करवाने के लिए आगे आईं सुषमा स्वराज
इमान अहमद अब्दुलाती जल्द ही इंडिया आकर अपना इलाज करना चाहती हैं इमान को मेडिकल वीजा न मिलने के बाद ट्विटर पर उनके डॉक्टर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से गुहार लगाई थी। जिसके बाद सुषमा स्वराज ने वादा किया है कि वह इमान की मदद करेंगी।
नई दिल्ली: इमान अहमद अब्दुलाती इंडिया आकर अपना इलाज करना चाहती हैं। इमान को मेडिकल वीजा न मिलने के बाद ट्विटर पर उनके डॉक्टर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद सुषमा स्वराज ने वादा किया है कि वह इमान की मदद जरूर करेंगी।
�
डॉक्टर ने किया ट्वीट
-मुंबई के बेरिएट्रिक सर्जन मुफ्फी लकड़ावाला ने सुषमा स्वराज को ट्वीट करते हुए लिखा।
-मैडम, इजिप्ट की रहने वाली इमान अहमद का वजन 500 किलोग्राम है।
-उसने मुझसे जान बचाने के लिए मदद मांगी है।
-सामान्य प्रोसेस के तहत इमान को वीजा नहीं मिल पाया।
-कृपया इमान को मेडिकल वीजा दिलवाने में मेरी मदद करें।
विदेश मंत्री ने दिया जवाब
-किडनी फेल हो जाने के बाद पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में इलाज करा रहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर रिप्लाई किया।
-सुषमा स्वराज ने लिखा कि इस मामले को मेरे समक्ष लाने के लिए धन्यवाद।
-हम निश्चित तौर पर उनकी सहायता करेंगे।
अगली स्लाइड में जानिए कौन हैं इमान अहम अब्दुलाती और क्या है बीमारी ?
कौन हैं इमान अहमद अब्दुलाती ?
-36 साल की इमान अहम अब्दुलाती इजिप्ट के ऐलेग्जैंड्रिया में रहतीं हैं।
-500 किलो वजन होने की वजह से इमान बीते 25 सालों से अपने घर से बाहर नहीं निकली हैं।
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमान वर्ल्ड की सबसे वजनी महिला हैं।
-अपने वजन के कारण वह अपने बिस्तर से भी नहीं उठ पाती हैं।
-इमान की बहन के मुताबिक, पैदा होने के समय उनकी बहन इमान अहमद का वजन 5 किलो था।
क्या है बीमारी ?
-डॉक्टरों के मुताबिक, इमान अहमद अब्दुलाती एलिफेंटाइसिस की मरीज हैं।
-यह एक परजीवी संक्रमण है जिसमें पिंडलियों में काफी सूजन आ जाती है।
-डॉक्टरों ने यह भी बताया कि ग्लैंड्स में गड़बड़ी की वजह से इमान के शरीर में जरूरत से ज्यादा पानी जमा हो जाता है।
-इन दोनों ही वजहों से इमान का वजन बढ़ता जा रहा है।
�