'स्वच्छता ही सेवा' अभियान से 7 दिनों में जुड़े 1 करोड़ लोग !
देशभर में शुरू स्वच्छता ही सेवा अभियान आज दूसरे सप्ताह में पहुंच गया है। पहले सप्ताह में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान से सात दिनों में एक करोड़ लोग जुड़े हैं।
नई दिल्ली: देशभर में शुरू स्वच्छता ही सेवा अभियान आज दूसरे सप्ताह में पहुंच गया है। पहले सप्ताह में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान से सात दिनों में एक करोड़ लोग जुड़े हैं। चेन्नई में मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ के जजों ने शहर को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए जनसमुदाय, विद्यार्थियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, शहरी निगमों, पुलिस, सार्वजनिक कार्य एवं आयकर विभाग के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया है। इस दौरान वैगई नदी को भी साफ किया गया है।
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र में 430 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है। 15 सितंबर से अब तक 58 हजार से अधिक शौचालय बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें ... PM मोदी के ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान को साउथ सुपरस्टार रजनीकांत का समर्थन
बयान के अनुसार, विश्व प्रसिद्ध रेत शिल्पकार सुदर्शन पटनायक ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता सेवा कार्य में शामिल होने के निजी पत्र को प्राप्त करने के बाद अपनी पुरस्कार राशि पुरी में मछुआरों के लिए दो शौचालय बनाने के लिए दी है।
यह भी पढ़ें ... जावड़ेकर ने कहा- अस्वच्छता के कारण बहुत से टूरिस्ट नहीं आते भारत
बयान में कहा गया है कि बिहार की एक युवती ने स्वच्छता पर एक गीत लिखा है। झारखंड में विश्वविद्यालय स्वच्छता की अपील कर रहे हैं और परिसरों को स्वच्छ रखने का संदेश दे रहे हैं।
बयान के अनुसार, मीडिया ने भी इस क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डीडी सहयात्री ने स्वच्छता ही सेवा विशेष श्रृंखला आरंभ की है। इस श्रृंखला के तहत दो अक्टूबर तक प्रतिदिन संदेशपरक स्वच्छता कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा।
--आईएएनएस