Election Result 2024 : 'इंतजार खत्म, मतगणना कल', नेताओं का संदेश - जीत का सर्टीफिकेट लाने तक डटे रहें
Maharashtra and Jharkhand Election Counting Update 2024 : महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ यूपी सहित कई राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे कल यानी शनिवार सुबह से आने शुरू हो जाएंगे
Maharashtra and Jharkhand Election Counting Update 2024 : महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ यूपी सहित कई राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे कल यानी शनिवार सुबह से आने शुरू हो जाएंगे और धीरे-धीरे साफ हो जाएगा कि किसका पलड़ा भारी है। महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच मुकाबला है, जबकि झारखंड में एनडीए और INDIA गठबंधन के बीच मुकाबला है। बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं और बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है। वहीं, झारखंड में कुल 81 सीटे हैं, यहां बहुमत के लिए 41 सीटों की आवश्यकता है।
एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति और झारखंड में भी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की सरकार बनने का अनुमान हैं। पी-मार्क, पोल डायरी, न्यूज 24-चाणक्य, टाइम्स नाउ-जेवीसी और टाइम्स नाउ-जेवीसी सहित अन्य सर्वे एजेंसियों ने महायुति को बहुमत हासिल करने के संकेत दिए हैं। वहीं, झारखंड को लेकर आए एग्जिट पोल्स में एनडीए की सरकार बनने की संभावना है। हालांकि कल यानि शनिवार को मतगणना के होगी, इसमें धीरे-धीरे साफ हो जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी। मतगणना को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं। सभी दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील कर रहे हैं कि वह मतगणना स्थल पर डटे रहें और अपने वोट की सुरक्षा करें। मतगणना समाप्त होने तक वहीं रहें और जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही आएं।
वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जोहार साथियों, कल झारखण्ड विधानसभा चुनाव के मतगणना का ऐतिहासिक दिन है। आने वाला कल झारखण्ड का है, झारखण्डवासियों का है, अबुआ दिशोम-अबुआ राज का है। झामुमो और INDIA गठबंधन के सभी कर्मठ साथियों से अपील है कि कल हमें अपने-अपने काउंटिंग सेंटर्स पर सजग और सतर्क होकर काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया में भाग लेना है। जीत का सर्टिफिकेट लाने तक हमें डटे रहना है। आप सभी को कल मतगणना की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और जोहार। जय झारखण्ड! जीत रहा है झारखण्ड!
वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं, समर्थकों, पदाधिकारियों और नेताओं चुनाव में धांधली का डटकर मुकाबला किया है। उन्होंने ये सक्रियता आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हम नैतिक रूप से जीत चुके हैं, सिर्फ प्रमाण पत्र मिलना बाकी हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं नेताओं और पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि अपने वोट की रक्षा करें। मतगणना स्थल पर डटे रहें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें।