शपथ ग्रहण समारोह: राष्ट्रपति भवन के आस पास के सरकारी कार्यालय जल्द होंगे बंद

कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश जारी करके बताया कि नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, रेल भवन, वायु भवन, सेना भवन, डीआरडीओ और हटमेंट्स में स्थित सरकारी कार्यालय बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजे ही बंद कर दिए जाएंगे ताकि प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां की जा सकें।

Update:2019-05-29 13:29 IST

नई दिल्ली: नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन के आस-पास के सरकारी कार्यालय समय से पहले बंद हो जाएंगे।

ये भी देंखे:कल शपथ से पहले अटल समाधि पर जायेंगे पीएम मोदी

कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश जारी करके बताया कि नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, रेल भवन, वायु भवन, सेना भवन, डीआरडीओ और हटमेंट्स में स्थित सरकारी कार्यालय बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजे ही बंद कर दिए जाएंगे ताकि प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां की जा सकें।

ये भी देंखे:लखनऊ: होटल क्लार्क में पैनिक बटन एप का ओपी सिंह द्वारा किया गया उद्घाटन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों को बृहस्पतिवार शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

(भाषा)

Tags:    

Similar News