100 रुपए में व्यवसाय खड़ा: इलावरासी की ऐसी कहानी, डकैती ने बनाया बिजनेस वुमन

इलावरासी ने 'अस्वथी हॉट चिप्स' (Aswathi hot chips) नाम का बिजनेस शुरु किया। जिसके वर्तमान में त्रिशूर में चार आउटलेट हैं।

Update:2021-01-17 10:21 IST

चेन्नईः एक गहरी चोट लगने के बाद भी हिम्मत ना हारना, बड़ी बात है। Newstrack आपको एक ऐसी ही महिला के संघर्षों की कहानी से रूबरू कर रहा है, जिसका पूरा जीवन ही दूसरे के लिए प्रेरणा बना गया। अपनी मेहनत से बनाई चीज़ को खोना सबसे कठिन होता है, लेकिन हार न मान कर फिर से खड़े होना और हर चुनौती का सामना कर एक मुकाम पाने वाला सिर्फ बाजीगर ही कर सकते हैं।

व्यवसायी इलावरासी जयकांत के संघर्षों की कहानी

एक ऐसी प्रेणना दायक कहानी है, तमिलनाडु की रहने वाली इलावरासी जयकांत (Elavarasi Jayakanth) की, उन्होने अपने जीवन में हर चुनौती का डट कर सामना किया और विजयी हुईं।

ये भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीनेशन पर रोक: पहले चरण के बाद सरकार का बड़ा फैसला, जानें वजह

वेबसाइट अस्वथी हॉट चिप्स (AswathiHotChips) के मुताबिक, मदुरै उज़लाम्पटी के त्रिशूर में इलावरासी का परिवार 45 साल से अधिक समय से निवास करता था। परिवार की आजीविका मिठाई की बिक्री से चलती थी। बचपन से ही मिठाई बनाने की शौकीन इलावरासी ने पढ़ाई और शादी करने के बाद अपने परिवार की राह पर चलना शुरू कर दिया और मिठाई बनाने के काम का एक प्रोफेशन के तौर पर शुरू कर दिया।

मिठाई-नमकीन बनाते बनाते खोली सुपरमार्केट

इलावरासी ने अपने परिवार से उत्पाद बेचना सीखा। वे घर पर मिठाइयाँ-नमकीन बनाकर उन्हें स्थानीय दुकानों और घरों में बेचा करती थीं। उन्होने एक वफादार ग्राहक को अपना आधार बनाया जो कि उनके काम में मदद किया करता था।

ये भी पढ़ेंः मोनी राॅय करने जा रही हैं शादी, दुबई में बैंकर है एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड

इलावरासी ने एक सफल उद्यमी और अपने सपने को पूरा करने के लिए परिवार से सलाह लेकर व्यवसाय को बढाने के लिए 50 लाख रुपये का ऋण लेने का फैसला किया। इसके साथ दी उन्होने अपनी सेविंग को भी जोड़ा और साल 2010 में त्रिशूर में एक सुपरमार्केट खोला। यहां से उन्होने कम से कम 50 लोगों को रोजगार दिया।

2011 में स्टोर में डकैती के बाद व्यवसाय बंद

लेकिन दुर्भाग्य से, 2011 में उसके स्टोर में डकैती पड़ी और व्यवसाय बंद हो गया। उन्होने अपना सब कुछ खो दिया। यह स्पष्ट रूप से एक बड़ा झटका था, लेकिन इलावरसी ने हिम्मत नहीं हारी और खुद को फिर से आगे बढ़ने व सफल व्यवसायी बनाने की जद्दोजहद में जुट गईं।

100 रुपये में दोबारा शुरु किया Aswathi hot chips बिजनेस

यहां से शुरु हुआ उनका एक और सफल, जिसमें अपनी खोई चीजों को वापस पाने की इच्छा ने उन्हे पहले से भी बेहतर बना दिया। इलावरासी को बैंक का लोन भी चुकाना था और फिर से अपने व्यवसाय को स्थापित करना था। कहा जाता है कि मात्र 100 रुपये के साथ उसने अपने व्यवसाय को दोबारा शुरु किया।

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S21 Ultra 5G की ऐसे करें प्री-बुकिंग, होगा 20 हजार का फायदा

मिल चुका Best Entrepreneur का अवार्ड

इलावरासी ने 'अस्वथी हॉट चिप्स' (Aswathi hot chips) नाम का बिजनेस शुरु किया। जिसके वर्तमान में त्रिशूर में चार आउटलेट हैं। वे विभिन्न प्रकार के चिप्स, अचार और केक बेचते हैं। 2019 में, इलावरसी ने अंतर्राष्ट्रीय शांति परिषद यूएई अवार्ड 'बेस्ट एंटरप्रेन्योर' भी जीता।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News