टाटा ग्रुप का तोहफाः बनाई कोरोना टेस्ट किट, इतने पैसों में मिलेगी सटीक रिपोर्ट

कंपनी ने क्‍लस्‍टर्ड रेग्‍युलरली इंटरस्‍पेस्‍ड शॉर्ट पैलिनड्रॉमिक रिपीट्स कोरोना वायरस टेस्‍ट को सीएसआईआर-इंस्‍टीट्यूट ऑफ जेनॉमिक्‍स एंड इंटिग्रेटिव बायोलॉजी (CSIR-IGIB) के साथ मिलकर तैयार किया है।;

Update:2020-09-20 18:53 IST
टाटा ग्रुप का तौफा, बनाई कोरोना टेस्टय किट

कोरोना वायरस महामारी के प्रोकोप से दुनिया परेशान हैं। एक तरफ वैज्ञानिक , शोधकर्ता, डॉक्‍टर्स वायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन और अन्य आविष्कार करने में लगे हुए हैं वही दूसरी तरफ इसी कड़ी में टाटा ग्रुप ने नया कोविड-19 टेस्‍ट किट बना लिया है।

कोरोना वायरस टेस्‍ट

आपको बता दें, कि कंपनी ने क्‍लस्‍टर्ड रेग्‍युलरली इंटरस्‍पेस्‍ड शॉर्ट पैलिनड्रॉमिक रिपीट्स कोरोना वायरस टेस्‍ट (CRISPR Corona Test) को सीएसआईआर-इंस्‍टीट्यूट ऑफ जेनॉमिक्‍स एंड इंटिग्रेटिव बायोलॉजी (CSIR-IGIB) के साथ मिलकर तैयार किया है। सभी लिए अच्छी खबर यह हैं कि इस कोविड-19 टेस्‍ट किट को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोरोना वायरस की जांच में 'Feluda' के सार्वजनिक इस्‍तेमाल की मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें: रिया का कबूलनामा: NCB के सवालों से टूटा सब्र, पूछताछ में बताया पूरा सच

कम दाम में बड़ा फायदा

टाटा समूह के मुताबिक, CRISPR Corona Test सबसे ज्‍यादा विश्‍वसनीय माने जाने वाले RT-PCR टेस्‍ट के बराबर सटीक नतीजे देगा।इसको यह खबर सबके लिए खुशखबरी तो हैं ही लेकिन यह और भी अच्छी खबर हैं कि इस किट को आप बेहद कम दाम में खरीद पाएंगे। जिसमें समय भी कम लगेगा।

यह भी पढ़ें: टिकटॉक पर अमेरिका का होगा अधिकार, ट्रंप ने दी मंजूरी, जानें पूरी डिटेल्स

अन्य बिमारियों की भी पहचान

ये टेस्‍ट SARS-CoV-2 वायरस के जेनॉमिक सीक्‍वेंस का पता लगाने के लिए स्वदेशी सीआरआईएसपीआर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। भविष्य में इस टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल दूसरी महामारियों के टेस्‍ट में भी किया जा सकेगा। कंपनी ने कहा कि टाटा सीआरआईएसपीआर टेस्ट सीएएस-9 प्रोटीन का इस्तेमाल करने वाला दुनिया का पहला ऐसा परीक्षण है, जो सफलतापूर्वक कोविड-19 महामारी फैलाने वाले वायरस की पहचान कर लेता है। कंपनी ने बताया कि स्केलेबल व भरोसेमंद टेस्ट को 100 दिन से भी कम वक्त में तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें: World Alzheimer’s Day: जानें क्या होता है अल्जाइमर-डिमेंशिया, लक्षण और बचाव

Ministry of Science and Technology ने कहा कि टाटा CRISPR टेस्‍ट को डीसीजीआई की ओर से आम हरी झड़ी मिल गयी हैं और अब यह लोगों पर इस्‍तेमाल करने के लिए बिलकुल तैयार हैं। इस टेस्‍ट के नतीजे 98 फीसदी हैं. वहीं, ये 96 फीसदी संवदेनाशीलता के साथ नोवल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) की पहचान करता है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले- कृषि बिल नहीं भाजपा ने अपना पतन-पत्र पास कराया

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News