Teachers Day: राष्ट्रपति आज इन शिक्षकों को करेंगे सम्मानित
नेशनल टीचर अवार्ड के लिए अय्यर रेवती राजाराम और रम्मया परमेश्वरम अय्यर का नाम भी शामिल किया गया है। वहीं, सीबीएसई के लिए विनीता गर्ग और मंजु राणा को यह अवार्ड दिया जाएगा। पी राजेश को भी इस इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
नई दिल्ली: आज टीचर्स डे है। ऐसे में आज विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद टीचर्स डे के उपलक्ष्य में देशभर के कई शिक्षकों कों नेशनल टीचर अवार्ड 2019 से सम्मानित करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा यह अवार्ड दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: मम्मी कसम! इन 10 पाकिस्तानी सामान के बिना एक घंटा भी नहीं काट सकते
इस बार राजेश कुमार, विकास महाजन, गुरनाम सिंह, अमरजीत सिंह, आशुतोष आनंद, रमेश प्रसाद बदुनी, बल मुकुंद और देवेंद्र कुमार को शिक्षा के क्षेत्र का सबसे बड़ा पुरस्कार मिलने वाला है। यही नहीं, इस बार यह पहला मौका है जब सैनिक स्कूल के शिक्षकों कों भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: Teachers Day Special: इन 4 गुरुओं ने बदल दिया देश का इतिहास
ऐसे में आज सैने स्कूल अंबिकापुर छत्तीसगढ़ के पीजीटी इंग्लिश के शिक्षक विजय कुमार पांडे और ऑटोमिक एनर्जी एजुकेशन सोसायटी अंडर डिपार्टमेंट ऑफ ऑटोमिक एनर्जी के ऑटोमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल मुंबई के पीजीटी शिक्षक डॉ. ए जुबिन जियोल को भी इस सम्मान से नवाजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: जाकिर नाइक आ रहा भारत! मोदी ने मलेशियाई PM से की बात
इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय संगठन और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दो-दो शिक्षकों को भी नेशनल टीचर अवार्ड 2019 से सम्मानित किया जाएगा। नेशनल टीचर अवार्ड के लिए अय्यर रेवती राजाराम और रम्मया परमेश्वरम अय्यर का नाम भी शामिल किया गया है। वहीं, सीबीएसई के लिए विनीता गर्ग और मंजु राणा को यह अवार्ड दिया जाएगा। पी राजेश को भी इस इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।