टीचर्स डे: PM मोदी ने शिक्षकों पर कही ये बड़ी बात, इन दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम कठिन परिश्रम करने वाले शिक्षकों के योगदान के प्रति हमेशा आभारी रहेंगे।

Update:2020-09-05 11:41 IST
प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम कठिन परिश्रम करने वाले शिक्षकों के योगदान के प्रति हमेशा आभारी रहेंगे।

नई दिल्ली: हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है। इस मौके पर सभी शिष्य अपने शिक्षकों का सम्मान करते हैं। अब इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम कठिन परिश्रम करने वाले शिक्षकों के योगदान के प्रति हमेशा आभारी रहेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि इस मौके पर शिक्षकों के अतुलनीय योगदान और प्रयासों के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टर एस राधाकृष्णन की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।



प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास से हमारा जुड़ाव गहरा करने के लिए हमारे जानकार शिक्षकों से बेहतर कौन है। हाल ही में #MannKiBaat के दौरान मैंने छात्रों को महान स्वतंत्रता संघर्ष के पहलुओं के बारे में छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को लेकर अपनी बात साझा की थी। हमारे शिक्षक हमारे हीरो हैं।



यह भी पढ़ें...हेलो में मोदी बोल रहा! PM ने की स्वामी अड़गड़ानंद महाराज को कॉल, जानी ये बात

तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने शिक्षक दिवस के मौके पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही गृह मंत्री ने कहा कि वह एक प्रतिष्ठित विचारक और विद्वान थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं, जिन्होंने लाखों आत्माओं का निस्वार्थ मार्गदर्शन करके देश को आकार देने में एक अद्वितीय भूमिका निभाई है।



यह भी पढ़ें...ट्रंप ने चला मोदी कार्ड, प्रवासी भारतीयों का समर्थन हासिल करने की कोशिश

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, मैं शिक्षक-दिवस पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं और सभी गुरुजन-वृंदों को प्रणाम करता हूं। आइए, शिक्षक दिवस के इस उपलक्ष्य में हम अपने शिक्षकों, परामर्शदाताओं एवं माता-पिता का धन्यवाद करें, जिनके आशीर्वाद से हमने बहुत कुछ सीखा है।



यह भी पढ़ें...शिक्षक दिवस: ऐसे गुरु को शत्-शत् नमन, जो गरीब छात्रों को दे रहे पंख, जानें…

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर शत्-शत् नमन और सभी देशवासियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं। स्कूल से विश्वविद्यालय तक 1 करोड़ शिक्षक देश की अगली पीढ़ी को सक्षम बनाते है। #शिक्षकदिवस की बधाई।



आपको बता दें कि शिक्षक दिवस पर हर साल स्कूलों और अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना संकट की वजह से ऐसा नहीं पाया है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News