Telangana Train Derail: नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस हुई डिरेल, पांच लोग घायल, राहत बचाव का कार्य शुरू
Telangana Train Derail: घटना सुबह करीब सवा नौ बजे की है। यह रेलवे स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन है जहां ट्रेनें समाप्त होती हैं। यहां पर ट्रेन को रोकना चाहिए था, जो कि नहीं रुकी और बेपटरी हो गई। इस घटना का कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है। कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के अस्पातल में भर्ती कराया गया है।;
Telangana Train Derail: तेलंगाना के नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। घटना सुबह सवा नौ बजे की है। चारमीनार एक्सप्रेस ट्रेन को नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर रोकना था, जो कि इस ट्रेन समाप्ति का आखिरी और टर्मिनल स्टेशन था, लेकिन ट्रेन यहां नहीं और यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है। कुछ लोगों को मामूली चोटे आई हैं, जिनको इलाज के अस्पातल में भर्ती करवाया गया है। ट्रेन के बेपटरी की सूचना मिलते है, घटनास्थल पर रेवले प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गये हैं। राहत बचाव का कार्य शुरू हो गया है। मामले की जांच की जा रही है।
सीपीआरओ राकेश का बयान
दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ राकेश ने बताया कि घटना सुबह करीब सवा नौ बजे की है। यह रेलवे स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन है जहां ट्रेनें समाप्त होती हैं। ट्रेन को समाप्ति से पहले रुकना चाहिए था, लेकिन ट्रेन आगे निकल गई। घटना में ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े करीब 5 लोगों को मामूली चोटें आईं। उनका इलाज रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है।
स्लीकर क्लास के डिब्बे हुए डिरेल
दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि चारमीनार एक्सप्रेस ट्रेन जब स्टेशन पर पहुंची तो वह धीमी गति से चल रही थी। हालांकि यहां पर ट्रेन को रोकना चाहिए था, वह नहीं रुकी। अपने अंतिम बिंदु से आगे निकल गई और पटरी से उतर गई है। चारमीनार एक्सप्रेस के स्लीपर क्लाल के तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं, जो कि एस 2, एस 3 और एस 6 हैं।
चेन्नई से चलकर ट्रेन हैरादाबाद पहुंची थी
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने के झटके की वजह से छह यात्री घायल हो गए। एससीआर के एक अधिकारी ने बताया कि घायल यात्रियों का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है। ट्रेन मंगलवार शाम को चेन्नई से चलकर हैदराबाद पहुंची थी।अधिकारी ने बताया कि घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।