महिला न्यूज एंकर की संदिग्ध स्थिति में चौथी मंजिल से गिरकर मौत, हत्या का केस दर्ज

Update:2018-12-14 21:11 IST

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष सोसायटी में रहने वाली महिला न्यूज ऐंकर की चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना के समय महिला के फ्लैट में उनके साथ काम करना वाले एक वरिष्ठ ऐंकर साथी भी मौजूद था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में शुक्रवार शाम को मृतका के पिता ने कोतवाली सेक्टर-49 में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में पुलिस ने उसके साथी ऐंकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें.....राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने राहुल गांधी के झूठ को उजागर कर दिया: रविशंकर

कमरे से मिली शराब की बोतल

पुलिस को मौके से शराब की बोतलें मिली हैं। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि सेक्टर 77 में अंतरिक्ष फॉरेस्ट सोसायटी में एक न्यूज चैनल में काम करने वाली महिला ऐंकर राधिका कौशिक (27) किराए पर फ्लैट लेकर रह रही थीं। शुक्रवार तड़के राधिका की संदिग्ध अवस्था में चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतका उसके दोस्त ने एकसाथ बैठकर शराब पी और किसी बात पर दोनों में बहस हो गई, जिसकी वजह से उन्होंने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें.....सीतापुर वकील पुलिस विवाद में एडवोकेट चंद्रभाल को मिली जमानत

मोबाइल से मिली अहम जानकारियां

मृतका की मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। थाना प्रभारी ने बताया कि न्यूज एंकर अविवाहित थी। उन्होंने बताया कि मृतका के मोबाइल फोन से कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। उन्होंने बताया कि उसके साथ घर में मौजूद राहुल अवस्थी ने पुलिस को बताया कि सुबह पौने चार बजे के करीब मृतका के घर से किसी का फोन आया। बातचीत के दौरान वह उत्तेजित हो गईं। जब वह फोन पर बात कर रही थीं, उस समय वह बाथरूम में चले गए। इसी बीच उन्हें किसी के गिरने की आवाज आई, जब उन्होंने देखा तो मृतका फ्लैट के अंदर नहीं थीं। जब उन्होंने नीचे जाकर देखा तो वह फर्श पर मृत पड़ी थीं।

यह भी पढ़ें.....गौ तस्करों के बड़े गिरोह का भंड़ाफोड़, पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार

दहशत में सोसायटी के लोग

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। न्यूज ऐंकर की मौत की सूचना पाकर उसके साथ काम करने वाले कई पत्रकार घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ लोग इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। वहीं अंतरिक्ष सोसायटी में रहने वाले लोगों में इस घटना की वजह से दहशत है। वहां के लोग इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। वहीं, मृतका के पिता ने कोतवाली सेक्टर-49 थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है। इसी आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News