Terrorist Attack In J-K: पूंछ में आतंकी हमला, सेना के वाहन को फिर बनाया निशाना, कई राउंड फायरिंग
Terrorist Attack In J-K: जम्मू संभाग के पूंछ में आतंकियों ने शुक्रवार को एक बार फिर सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला बोला है।;
Srinagar News (Pic:Social Media)
Terrorist Attack In J-K: पूंछ में आतंकियों ने एक बार फिर सेना के वाहन पर हमला बोल दिया। जम्मू संभाग के पूंछ में शुक्रवार को आतंकियों ने एक बार फिर सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला बोल दिया। वहीं दहशतगर्दों को भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए फायरिंग की, हालांकि सभी आतंकी फिलहाल भागने में सफल रहे। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेरबंदी कर दी और सर्च ऑपरेशन चलाया है।
21 दिसंबर को भी बनाया था निशाना
बता दें कि इससे पहले पिछले साल 21 दिसंबर को भी आतंकियों ने पूंछ के बफलियाज इलाके में सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला कर दिया था। जिसमें सेना के पांच जवानों को वीर गति प्राप्त हुई थी। वहीं दो घायल हुए थे। आतंकियों ने पहले ग्रेनेड दागे और फिर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं। दो जवानों के शव क्षत-विक्षत भी कर दिए थे। साथ ही कुछ जवानों के हथियार भी लूट ले गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने ली थी।
29 महीने-चौथी वारदात, 21 जवान बलिदान
करीब 29 महीने में पूंछ में आतंकी हमले की यह पांचवीं बड़ी वारदात है। 2021 से इन पांच वारदातों में अब तक 21 जवान शहीद हो चुके हैं।
11 अक्टूबर 2021- चमरेड इलाके में तलाशी अभियान चला रहे जवानों पर घात लगाकर आतंकियों ने हमला बोल दिया, जिसमें जेसीओ समेत पांच शहीद हो गए।
20 अक्टूबर 2021-सेना द्वारा भाटादूड़ियां में तलाशी अभियान के दौरान हमले में छह जवान शहीद हो गए। उसके बाद डेढ़ महीने तक जम्मू-पूंछ हाईवे को बंद कर चलाया तलाशी अभियान चलाया गया।
20 अप्रैल 2023- भाटादूड़ियां में सैन्य वाहन पर पहले ग्रेनेड से हमला, फिर गोलाबारी, पांच जवान शहीद हो गए थे।
21 दिसंबर 2023- सावनी में घात लगाकर किए गए आतंकी हमले में पांच बलिदान, दो घायल।
12 जनवरी 2024-पूंछ में आतंकी हमला।