पंपोर: जम्मू-कश्मीर में आज (21 जून) पुलिस पर आतंकी हमला हुआ है। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलांदर के निकट आतंकवादियों ने कल पुलिस के एक वाहन पर गोलीबारी कर दी। हादसे में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। बता दें कि आज जम्मू में राज्यपाल शासन का पहला ही दिन था और आज ही ये हादसा हो गया।
IN PICS: राजधानी में International Yoga Day की धूम, राज्यपाल-सीएम ने राजभवन में किया योग
पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने पंपोर इलाके में गलांदर के समीप पुलिस के एक वाहन पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनमें से एक कांस्टेबल तनवीर अहमद की मौत हो गई। दो अन्य पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है।
एंड्रॉयड ‘गो’ फोन के लिए याहू का एप लांच, ये हैं फीचर्स
अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है। सुरक्षाबल आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।