पंजाब में छिपा है आतंकी जाकिर मूसा, सेना ने संभाला मोर्चा
सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली है कि कुख्यात आतंकी जाकिर मूसा पंजाब में छिपा। इसके बाद से ही बठिंडा और फिरोजपुर को हाईअलर्ट पर रखा गया है। मूसा सिख के भेष में कहीं छिपा हुआ है।
चंडीगढ़ : सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली है कि कुख्यात आतंकी जाकिर मूसा पंजाब में छिपा। इसके बाद से ही बठिंडा और फिरोजपुर को हाईअलर्ट पर रखा गया है। मूसा सिख के भेष में कहीं छिपा हुआ है। मूसा कश्मीर घाटी में सक्रीय आतंकी अंसार गजवत-उल-हिंद का सुप्रीमो है।
ये भी देखें : आतंकी घुसने की खबर से पंजाब में हड़कंप, पुलिस ने जारी की जाकिर मूसा की तस्वीर
हरकत में आए सुरक्षाबल
सेना के साथ ही पंजाब पुलिस और अर्धसैनिक जवानों को बठिंडा रेलवे स्टेशन और बड़े बाजारों में तैनात किया गया है। पूरा शहर सुरक्षाबलों की नजर में है। गहन तलाशी अभियान चल रहा है।
बाजारों व अन्य स्थानों पर मूसा की तस्वीरों को लगाया जा रहा है। इनमें एक में वह सिख भेष में है।
ये भी देखें : पुलिस कह रही कश्मीर में अल कायदा की पुष्टि नहीं, मूसा बना चीफ