खुफिया जानकारी! फिर होगा 'पुलवामा', टॉप 3 आतंकी संगठनों की हुई मीटिंग

खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस को आतंकियों की 'हालिया रणनीति' को लेकर चेतावनी दी।

Update: 2023-08-15 07:17 GMT
खुफिया जानकारी! फिर होगा 'पुलवामा', टॉप 3 आतंकी संगठनों की हुई मीटिंग


जम्मू-कश्मीर: खुफिया सूचना के मुताबिक, आतंकी संगठन सुरक्षा बलों पर पुलवामा जैसे हमले की फिराक में हैं।

खुफिया एजेंसियों द्वारा हाल में मिले अलर्ट के बाद सुरक्षा बल हाइवे से गुजरने वाली सरकारी गाड़ियों की मूवमेंट को लेकर कड़ी चौकसी बरत रहे हैं।

पढ़ें...

हाफिज सईद के लिए अमेरिका ने सुनाया ऐसा फरमान, हिल गया पूरा पाकिस्तान

धुआंधार चली गोलियां! पाकिस्तान की तीन चौकियों को किया तबाह, एक जवान शहीद

जम्मू-श्रीनगर नैशनल हाइवे पर सुरक्षा बल कड़ी निगरानी रख रहे हैं।


सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए कार बम का इस्तेमाल

खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस को आतंकियों की 'हालिया रणनीति' को लेकर चेतावनी दी।

उन्होंने चेताया है आतंकवादी संगठन जम्मू-श्रीनगर नैशनल हाइवे पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

न्यूज एजेंसी ANI के पास खुफिया अलर्ट की कॉपी है कि आतंकवादी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए कार बम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक इनपुट में कहा गया है, 'ऐसा लगता है कि आतंकवादियों की रणनीति सुरक्षा बलों पर कार बम और IED के जरिए निशाना बनाने की है।

पुलवामा आतंकी हमले की तर्ज पर हमला हो सकता है।'

Full View


राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकी हमले की आशंका ज्यादा

एजेंसियों के मुताबिक श्रीनगर को जम्मू से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकी हमले की आशंका ज्यादा है क्योंकि उनकी साजिशों के बारे में तमाम सूचनाएं हैं।

एक अन्य इनपुट के मुताबिक पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा को नैशनल हाइवे पर अन्य आतंकी संगठनों के साथ मिलकर हमले को अंजाम देने को कहा है।

Full View


टॉप 3 आतंकी संगठनों की हुई मीटिंग

हाल ही में पुलवामा में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की मदद से टॉप 3 आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा, हिज्बुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद की मीटिंग हुई थी।

इस मीटिंग में तीनों आतंकी संगठनों ने जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए आपस में 'जिम्मेदारियों' को बांटा है।

वे राजनीतिक हत्याओं और पुलिसकर्मियों को भी मारने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Full View


ANI के हाथ लगे एक डॉक्युमेंट के मुताबिक यह बैठक पुलवामा में हाल ही में हुई थी, जिसमें तीनों आतंकी संगठनों के सरगनाओं ने आतंकवादियों को उनके 'कामों' के बारे में बताया।

इनपुट के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद को नैशनल हाइवे पर हमले की जिम्मेदारी दी गई है।

लश्कर-ए-तैयबा को सुरक्षा प्रतिष्ठानों और हिज्बुल मुजाहिदीन को बंद को सुनिश्चित करने व पुलिस/पॉलिटिकल किलिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

पढ़ें...

पाकिस्तान एक और पुलवामा की तैयारी में, अमेरिका ने भारत को दी जानकारी

सेना की बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग! पुलवामा हमला दोहराने की हुई कोशिश

पुलवामा हमले में चूक! इस छोटी सी गलती पर रोया पूरा देश

Full View

बता दें कि सोमवार को सुबह-सुबह जम्मू और कश्मीर पुलिस ने अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर चलाए गए अभियान में कश्मीर के गांदरबल से हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।

उनके कब्जे से एके-47 राइफलें और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

Full View


Tags:    

Similar News