घाटी में पाक की नापाक कोशिश, आतंकियों ने इसको बनाया निशाना
अधिकारियों ने बताया कि युवा मोटरसाइकल से आए और दुकानदार पर गोलियां बरसा दीं जब वह अपनी दुकान बंद कर रहा था। उन्होंने कहा कि घटना के बाद इलाके में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है और पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।;
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। पाकिस्तानी सेना जम्मू कश्मीर के अंदर शांति का वातावरण भंग करने की लगातार कोशिशें कर रही है। आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर के माहौल बिगाड़ने में लगे है।
इस बार आतंकियों ने श्रीनगर शहर की बाहरी सीमा में एक दुकानदार को निशाना बनाया है। गुरुवार रात आतंकियों ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान परीम पोरा स्थित गुलाम मोहम्मद के तौर पर की गई है।
मोटरसाइकल से आए...
यह भी पढ़ें: पी. चिदंबरम को 5 सितंबर तक ED की गिरफ्तारी से राहत
अधिकारियों ने बताया कि युवा मोटरसाइकल से आए और दुकानदार पर गोलियां बरसा दीं जब वह अपनी दुकान बंद कर रहा था। उन्होंने कहा कि घटना के बाद इलाके में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है और पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।
स्कूल में भी पाक की तरफ से हुई फायरिंग...
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मेंढर सेक्टर में गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। इस फायरिंग में पड़ोसी देश की बेहद कायराना हरकत सामने आई। पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एक स्कूल पर गोलाबारी की गई, जिससे बच्चे स्कूल में ही फंस गए। जवाब में भारतीय सेना ने भी जमकर गोलाबारी की।
पाक लगातार कर रहा सीजफायर का उल्लंघन...
यह भी पढ़ें: पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और शहीदों की विधवाओं के दरवाजे पहुंचा एएफटी
उधर, 26 और 27 अगस्त को भी पाकिस्तान की ओर से पुंछ सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। पिछले दिनों हुए सीजफायर उल्लंघन के बाद जब सेना की ओर से जवाबी फायरिंग की गई तो पाकिस्तान की ओर से गोलाबारीबंद हो गई। बता दें कि इस महीने पाकिस्तान सेना की ओर से सीमापार से हुई गोलाबारी में तीन जवान शहीद हो गए। इसके अलावा गोलाबारी की चपेट में आने से अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।