UP के इन चार IAS अफसरों के नीति आयोग के पालिसी ड्राफ्ट को मिली मंजूरी

भारत सरकार ने नीति आयोग के पालिसी ड्राफ्ट के लिए यूपी के चार आईएएस अधिकारियों के ड्राफ्ट को मंजूरी दी है। पूरे देश से 82 अधिकारियों ने ड्राफ्ट भेजे थे जिसमें से ीाा 20 को मंजूरी मिली है।  

Update: 2017-10-21 09:20 GMT

लखनऊ: भारत सरकार ने नीति आयोग के पालिसी ड्राफ्ट के लिए यूपी के चार आईएएस अधिकारियों के ड्राफ्ट को मंजूरी दी है। पूरे देश से 82 अधिकारियों ने ड्राफ्ट भेजे थे जिसमें से 20 को मंजूरी मिली है।

ये हैं गुजरात चुनाव के ‘तीन तिलंगे’, निभा सकते हैं अहम भूमिका

दिलचस्प है कि यूपी के चार अधिकारियों में तीन महिला अधिकारी हैं। एकमात्र पुरूष अधिकारी जो बसपा प्रमुख मयावती के कार्यकाल में काफी चर्चित हुए थे। वो हैं नवनीत सहगलजबकि महिला आईएएस में डिम्पल वर्मा,कल्पना अवस्थी और अर्चना अग्रवाल हैं। डिम्पल 1989 बैच की अधिकारी हैं जबकि कल्पना और अर्चना 1990 बैच की ।

भारत सरकार ने अधिकारियों को ड्राफ्ट तैयार कर नीति आयोग को भेजने को कहा था। देश से कुल 82 ड्राफ्ट भेजे गए जिसमें 20 को मंजूरी मिली।

सभी अधिकारियों का उत्तराखंड में मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में तीन सप्ताह का ट्रेनिंग सत्र भी हुआ जो 13 अक्टूबर को खत्म हो गया ।

Similar News