लादेन को ढूढ़ने वाला खूंखार कुत्ता अब करेगा इस मिशन को नाकाम
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के लिए हमेशा से एक चुनौती बना हुआ है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बेल्जियन मालिनोइज ब्रीड के 'खोजी' कुत्ते को खरीदा है।
नई दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के लिए हमेशा से एक चुनौती बना हुआ है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बेल्जियन मालिनोइज ब्रीड के 'खोजी' कुत्ते को खरीदा है। यह उसी नस्ल का कुत्ता है जिसने 2011 में अमेरिकी नेवी सील की टीम को पाकिस्तान में वैश्विक आतंकी ओसामा बिन लादेन को ढूंढने में मदद की थी।
यह भी देखें... शिकंजे में माया: भाई आनंद कुमार 400 करोड़ रुपए का बेनामी प्लॉट जब्त
आतंकी हमलों को नाकाम करने के लिए...
खुफिया एजेंसियों को मेट्रो स्टेशन, हवाईअड्डा जैसी जगहों पर आत्मघाती हमलों के इनपुट हमेशा मिलते रहते हैं। इसलिए सीआईएसएफ ने इसे पिछले हफ्ते एक निजी ब्रीडर से खरीदा है। अब इस कुत्ते को तरह ट्रेन किया जा रहा है जिससे मेट्रो और एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमलों को नाकाम किया जा सके।
इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए सीआईएसएफ अब अपने श्वान दस्ते (डॉग स्कवॉड) में एक खास प्रजाति के कुत्ते को शामिल करने की योजना बना रहा है।
खास बात ये है कि इसी प्रजाति के कुत्ते ने दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में उसके खुफिया ठिकाने को ढूंढने में अमेरिकी सैनिकों की मदद की थी।
यह भी देखें... प्रियंका गांधी को सोनभद्र जाने से रोका गया, अपने समर्थकों संग धरने पर बैठी
सीआईएसएफ ने इसे बेंगलुरु स्थित डॉग ट्रेनिंग सेंट्रर में 10 महीने के लिए ट्रेनिंग के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि इस बेल्जियन मालिनोइज ब्रीड के कुत्ते को खरीदने और ट्रेनिंग में एक लाख रुपये का खर्चा आया है। यह सीआईएसएफ के डॉग स्क्वायड का सबसे महंगा सदस्य बन गया है। हालांकि कुत्ते की नस्ल को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दिल्ली मेट्रो और एयरपोर्ट दोनों ही स्थानों की सिक्योरिटी सीआईएसएफ संभालती है। ऐसे में इन जगहों पर विस्फोटकों से लैस फिदायीन हमलावरों को पकड़वाने में यह कुत्ता काफी मदद करेगा। कुत्ते को खरीदने और इसकी ट्रेनिंग का खर्च दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दिया है।
इन जगहों में भी शामिल थे ये कुत्ते
बेल्जियन मालिनोइज नस्ल के कुत्ते उस दौरान चर्चा में आए थे। जब 2011 में यूएस नेवी सील की टीम ने पाकिस्तान के एबटाबाद में अल-कायदा के संस्थापक ओसामा-बिन-लादेन को ढूंढने में मदद की थी। अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे से पहले भी इस ब्रीड के कुत्ते उस विशेष टीम का हिस्सा थे, जो दिल्ली में सुरक्षा जांच के लिए आए थे।
यह भी देखें... देखें तस्वीरें: यूपी मानसून सत्र के दौरान कुछ ऐसे नजर आए नेता