Maharashtra: बरिश के बीच नवी मुंबई में तीन मंजिला इमारत ढही, मलबे में दबे दो की मौत

Maharashtra News: पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं हैं। फिलहाल लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Update: 2024-07-27 03:46 GMT

Maharashtra News (Pic:Social Media)

Maharashtra News: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में भारी बारिश के बीच शनिवार सुबह हादसा हो गया। यहां शहबाज गांव में एक तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गईं। फिलहाल लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है। 

इस संबंध में नवी मुंबई नगरपालिका आयुक्त कैलाश शिंदे ने बताया कि इमारत करीब सुबह 5 बजे ढही। यह G Plus-3 इमारत है। राहत और बचाव कार्य के दौरान दो लोगों को निकाल लिया गया है। दो और लोग फंसे हैं। एनडीआरएफ की टीम यहां मौजूद है। बचाव कार्य जारी है।

Similar News