जम्‍मू कश्‍मीर: त्राल में मुठभेड़ जारी, सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को घेरा

जम्मू कश्मीर के त्राल में रविवार सुबह से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिणी कश्मीर के त्राल में मिंदुरा दाजीकोट क्षेत्र में यह एन्काउंटर जारी है।

Update:2019-04-07 10:22 IST
फ़ाइल फोटो

जम्मू: जम्मू कश्मीर के त्राल में रविवार सुबह से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिणी कश्मीर के त्राल में मिंदुरा दाजीकोट क्षेत्र में यह एन्काउंटर जारी है। सुरक्षाबलों को यहां 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने का अंदेशा है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें...अनुच्छेद 35A संवैधानिक रूप से दोषपूर्ण, जम्मू कश्मीर के विकास को कर रहा है बाधित : जेटली

इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां में शनिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। मारा गया एक आतंकी राहिल राशिद एम टेक डिग्रीधारी है। इलाके में कुछ और आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के चलते सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।

मारे गए आतंकियों की पहचान राहिल राशिद शेख निवासी नुनार गांदरबल और बिलाल अहमद केयघाम शोपियां के तौर पर हुई है। लोकसभा चुनाव से पहले इस कार्रवाई को इलाके में बड़ी सफलता माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें...जम्मू कश्मीर में 919 ‘अपात्र व्यक्तियों’ की सुरक्षा वापस ली गई : गृह मंत्रालय

सेना को सूचना मिली थी कि शोपियां के इमाम साहिब इलाके में कुछ आतंकवादी छिपे हैं। इसके आधार पर सेना ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। उसी दौरान आतंकियों ने गोलाबारी शुरू कर दी।

सेना के जवानों की जवाबी फायरिंग में दो आतंकी मारे गए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आतंकी एक इलाके से निकल रहे थे कि अचानक सेना की आतंकियों पर नजर पड़ी, जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें...जम्मू: राजौरी में वाहन खाई में गिरने से छह लोगों की मौत, एक घायल

Tags:    

Similar News