Top 5 Richest MPs: ये हैं भारत के 5 सबसे अमीर सांसद, 5300 करोड़ रूपए की सम्पति के मालिक हैं ये
Top 5 Richest MPs: आज हम आपको कुछ ऐसे राज्यसभा के सांसदों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी सम्पति के बारे में जानकार आपके होश उड़ जायेंगे आइये जानते हैं कौन कौन है इस लिस्ट में शामिल।;
Top 5 Richest MPs: आय से अधिक सम्पति रखने के चलते कई नेताओं को कई बार जेल की हवा भी खानी पड़ती है। वहीँ आज हम आपको कुछ ऐसे ही नेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत के सबसे अमीर सांसदों में शामिल हैं। आइये एक नज़र डालते हैं उन सांसदों पर जिन्हे एक हालिया रिपोर्ट में शामिल किया गया है।
भारत के 5 सबसे अमीर सांसद (Top 5 Richest MPs)
एक लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्यसभा के लगभग 12 प्रतिशत मौजूदा सांसद अरबपति हैं जिसमे सबसे ज़्यादा प्रतिशत आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सांसदों का है। आपको बता दें इस लिस्ट में कांग्रेस, 9 राज्यसभा सांसदों में से 4 YSRCP से हैं, 10 राज्यसभा सांसदों में से 3 अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) से हैं, 7 राज्यसभा सांसदों में से 3 के चन्द्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (BRS) से हैं ) और लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के 6 राज्यसभा सांसदों में से 2 ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है।
इसके साथ ही साथ आंध्र प्रदेश के 11 सांसदों में से 5 (45 प्रतिशत), तेलंगाना के 7 सांसदों में से 3 (43 प्रतिशत), महाराष्ट्र के 19 सांसदों में से 3 (16 प्रतिशत), 1 (33 प्रतिशत) दिल्ली के 3 सांसदों में से 2 (29 प्रतिशत), पंजाब के 7 सांसदों में से 2 (29 प्रतिशत), हरियाणा के 5 सांसदों में से 1 (20 प्रतिशत) और मध्य प्रदेश के 11 सांसदों में से 2 (18 प्रतिशत) ने अपनी संपत्ति 100 करोड़ रुपये से ज्यादा घोषित की है। .
1 . भारत राष्ट्र समिति के बंदी पार्थ सारधी (B. Parthasaradhi Reddy)
ये सबसे अमीर सांसदों में शामिल हैं और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के एक विश्लेषण के अनुसार इनके पास लगभग 5,300 करोड़ रुपये की संपत्ति है जिसकी वजह से ये सबसे अमीर राज्यसभा विधायक में सबसे टॉप पर हैं।
2 . वाईएसआरसीपी के अल्ला अयोध्या रामी रेड्डी (YSR Congress Rajya Sabha MP Ayodhya Rami Reddy)
ये मौजूदा राज्यसभा सांसद हैं। साथ ही विश्लेषण की रिपोर्ट के मुताबिक ये इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है और इनके पास कुल 2,577 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जो इन्हे सबसे अमीर राज्यसभा सांसद के रूप में दूसरे स्थान पर रखती हैं।