दिल्ली: इस पुलिसकर्मी ने पेश की ईमानदारी की ऐसी मिसाल जिसे सुनकर आप भी करेंगे सैल्यूट
नोटबंदी के इस दौर में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर मदन सिंह ने एक ऐसी मिसाल पेश की, जिसे सुनकर हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है।
नई दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर मदन सिंह ने अपनी ईमानदारी की एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसे सुनकर हर कोई उन्हें सैल्यूट कर रहा है। दिल्ली निवासी बिजनेसमैन जगप्रीत सिंह ने उनकी इस ईमानदारी की कहानी को फेसबुक पर पोस्ट कर साझा किया है।
... तो इस तरह पेश की ईमानदारी की मिसाल
-दरअसल 7 जनवरी को दिल्ली निवासी बिजनेसमैन जगप्रीत सिंह का पर्स सुबह करीब 9 बजे निजामुद्दीन खता के पास कहीं गिर गया।
-उनके पर्स में 50 हजार रुपए, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और कुछ इम्पोर्टेन्ट आईडी कार्ड थे।
-जगप्रीत ने पर्स को ढूंढ़ने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन जब उन्हें पर्स नहीं मिला तो वह मायूस होकर अपने घर वापस लौट गए।
-जैसे ही जगप्रीत अपने घर लौटे कि तभी अचानक उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई।
बताएं आपका पर्स कहां लौटा दूं
-परेशान जगप्रीत ने जब कॉल रिसीव की तो उनके चेहरे पर खुशी की मुस्कान लौट आई क्योंकि वह कॉल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तैनात सब-इंस्पेक्टर मदन सिंह की थी।
-मदन ने जगप्रीत सिंह से कहा कि आपका पर्स मेरे पास है, आप बताइए मैं इसे आपको कहां लौटा दूं।
-जगप्रीत सिंह ख़ुशी से फूले नहीं समाए और उन्होंने तुरंत मदन सिंह का एड्रेस पूछा और अपनी कार से मदन सिंह के पास पहुंच गए।
साइकिल सवार एक शख्स को मिला था पर्स
-मदन सिंह ने जगप्रीत को बताया कि उन्होंने साइकिल सवार एक शख्स को पर्स को उठाते हुए देखा था।
-जिसके बाद उन्होंने साइकिल सवार शख्स को तुरंत रोका और पर्स को अपने कब्जे में लिया।
-इसके बाद पर्स से विजिटिंग कार्ड लेकर मदन ने जगप्रीत को फोन कर उन्हें पर्स के बारे में बताया।
पुलिसकर्मी ने दिखाई खुद्दारी, नहीं लिया इनाम
-मदन सिंह ने जब जगप्रीत का पर्स उन्हें वापस लौटाया तो उनके पर्स में सारे रुपए और कार्ड वैसे के वैसे ही रखे हुए थे।
-इसके बाद जगप्रीत ने मदन सिंह को इनाम के तौर पर कुछ रुपए देने चाहे।
-मगर खुद्दार सब-इंस्पेक्टर मदन सिंह ने इनाम लेने से इंकार कर दिया।
सम्मानित करने की अपील
जगप्रीत ने दिल्ली पुलिस से भी मदन सिंह को उनकी इस ईमानदारी और खुद्दारी को सम्मानित करने की अपील की है।
आगे की स्लाइड में देखिए जगप्रीत सिंह का फेसबुक पोस्ट
आगे की स्लाइड में देखिए जगप्रीत सिंह की फोटो