Train Accident: हावड़ा में पटरी से उतरी शालीमार सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, कोई हताहत नहीं

Train Accident in Howrah: रेलवे के अनुसार, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। इस हादसे में अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है और केवल एक या दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।;

Report :  Network
Update:2024-11-09 07:56 IST

 Photo- Newstrack

Train Accident in Howrah: देश में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। आए दिन कोई न कोई ट्रेन पटरी से उतर हादसे का शिकार हो जाती है। ताजा मामला पश्चिम बंगाल के हावड़ा का है। जहां शनिवार सुबह नालपुर में शालीमार सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 3 कोच पटरी से उतर गए। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बता दें कि कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव में जुट गए। यात्रियों को पटरी से उतरे डिब्बों से बाहर निकाला जा रहा है। रेलवे के अनुसार, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। इस हादसे में अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है और केवल एक या दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। 

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 17 महीनों में देश में चार बड़े रेल हादसे हुए हैं, जिसमें 320 से अधिक यात्रियों ने अपनी जान गंवाई है।

70 प्रतिशत रेल हादसे पटरी से उतरने के कारण!

देश में सबसे अधिक रेल हादसे ट्रेनों के पटरी से उतरने के कारण हो रहे हैं। 2019-20 के लिए एक सरकारी रेलवे सुरक्षा रिपोर्ट में पाया गया है कि 70 फीसदी रेलवे दुर्घटनाओं के लिए उनका पटरी से उतरना जिम्मेदार था, जो पिछले वर्ष 68 प्रतिशत से अधिक था। इसके बाद ट्रेन में आग लगने और टक्कर लगने के मामले आते हैं, जो कुल दुर्घटनाओं में क्रमशः 14 और आठ प्रतिशत के लिए जिम्मेदार हैं। इस रिपोर्ट में साल 2019-20 के दौरान 33 यात्री ट्रेनों और सात मालगाड़ियों से संबंधित 40 पटरी से उतरने की घटनाएं गिनाई गईं। इनमें से 17 पटरी से उतरने की घटनाएं ट्रैक खराबियों के कारण हुईं। जबकि नौ घटनाएं ट्रेनों, इंजन, कोच, वैगन में खराबी के कारण हुईं है।

Tags:    

Similar News