Train Canceled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...7 जुलाई तक इस रूट की 78 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी, देखें लिस्ट

Train Canceled: दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने सिकंदराबाद डिवीजन में आसिफाबाद और रेचनी स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के लिए तैयारी और कमीशनिंग कार्यों चलते 78 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

Newstrack :  Network
Update:2024-06-27 14:25 IST

Train Canceled (सोशल मीडिया)  

Train Canceled: अगर आप ट्रेन से दक्षिण भारत के लिए यात्रा का प्लान बना रहा हैं...तो जरा रूक जाइये। कहीं ऐसा न हो कि आप ट्रेन की टिकट बुक कर लें और स्टेशन पर यात्रा के लिए पहुंचे, वहां आपकी ट्रेन कैंसिल मिले। दरअसल, दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के सिकंदराबाद डिवीजन में नए रेलवे ट्रैक बिछाने का काम किया जा रहा है। इस वजह, इस रूट पर चलने वाले कई ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल कर दिया गया,जबकि 36 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। यह कैंसिल और बदलाव 7 जुलाई तक प्रभावी रहेगा। 

78 ट्रेनें कैंसिल व 36 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव 

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने सिकंदराबाद डिवीजन में आसिफाबाद और रेचनी स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के लिए तैयारी और कमीशनिंग कार्यों चलते  78 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 36 ट्रेनों को 7 जुलाई तक वैकल्पिक मार्गों पर भेजा गया है। हालांकि जिन 78 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, वह 6 से 7 जुलाई तक की हैं। ऐसे में अगर आप रेलवे से दक्षिण भारत की तरह किसी यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो बाद ट्रेंन के संचालन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। 

इन जगहों पर जोड़ने वाली ट्रेनें हुईं रद्द

एससीआर के मुताबिक, दैनिक, साप्ताहिक और द्विसाप्ताहिक ट्रेनों सहित ये सेवाएं काजीपेट और बलहारशाह सेक्शन के बीच चल रहे तीसरी लाइन के काम के कारण प्रभावित हैं। इसके अलावा सिकंदराबाद को हजरत निजामुद्दीन, पटना, रक्सौल, दानापुर और सुबदरगंज से जोड़ने वाली ट्रेनें, साथ ही हैदराबाद को गोरखपुर और रक्सौल से जोड़ने वाली ट्रेनें, काजीपेट-बल्हारशाह सेक्शन पर चल रहे बुनियादी ढांचे के काम के कारण इस अवधि के दौरान निर्धारित तिथियों पर रद्द कर दी गई हैं।

कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन संख्या 17003 काजीपेट-सोलापुर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 17004 बलहारशाह-काजीपेट एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12757 सिकंदराबाद-सिरपुर कागजनगर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12758 सिरपुर कागजनगर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 20805 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली

ट्रेन संख्या 20806 नई दिल्ली-विशाखापत्तनम

ट्रेन संख्या 12803 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन

ट्रेन संख्या 12804 निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम (ये सभी ट्रेनें 6 जुलाई और 7 जुलाई के बीच की रद्द की गई हैं।)

इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर (माजरी, पिंपल, खुटी, मुदखेड़ और निजामाबाद से होकर मार्ग परिवर्तित)

12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद (माजरी, पिंपल, खुटी, मुदखेड़ और निजामाबाद से होकर मार्ग परिवर्तित)

12723 सिकंदराबाद-नई दिल्ली (माजरी, पिंपल, खुटी, मुदखेड़ और निजामाबाद से होकर मार्ग परिवर्तित)

12724 नई दिल्ली-सिकंदराबाद (माजरी, पिंपल, खुटी, मुदखेड़ और निजामाबाद से होकर मार्ग परिवर्तित)

12723 हैदराबाद-नई दिल्ली (कुछ दिनों में एक घंटे के लिए पुनर्निर्धारित)

12724 नई दिल्ली-हैदराबाद (कुछ दिनों में दो घंटे के लिए पुनर्निर्धारित)

12791 सिकंदराबाद-दानापुर (4 से 6 जुलाई से 75 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित) 

वहीं, काजीपेट-बल्हारशाह खंड पर चल रहे बुनियादी ढांचे के काम के कारण, ये समायोजन लागू हैं, जिससे 5 जुलाई तक सामान्य ट्रेन मार्ग और समय-सारिणी प्रभावित होगी।

Tags:    

Similar News