पाकिस्तान उम्मीद से, मोदी अभिनंदन की वापसी के बाद करेंगे बात

गुरुवार को पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने संसद में एलान किया, कि वो भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार को भारत को सौंप देंगे। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स में इसे शांति की पहल कहा जा रहा है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इमरान की ओर से भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से संपर्क करने का प्रयास किया गया।

Update: 2019-03-01 05:42 GMT

नई दिल्ली : गुरुवार को पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने संसद में एलान किया, कि वो भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार को भारत को सौंप देंगे। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स में इसे शांति की पहल कहा जा रहा है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इमरान की ओर से भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से संपर्क करने का प्रयास किया गया। हालांकि अभी तक भारत की ओर से कोई उत्तर नहीं मिला है। पाकिस्तान उम्मीद जता रहा है कि जब अभिनंदन सकुशल घर पहुंच जाएंगे तब पीएम नरेंद्र मोदी और इमरान खान के बीच बातचीत हो सकती है।

ये भी देखें : बडगाम हेलीकॉप्टर क्रैश: शहीदों के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक मदद

इमरान ने तैयार कर लिया है बातचीत का ड्राफ्ट

सूत्रों के मुताबिक यदि मोदी इमरान से बात करते हैं तो इमरान आतंकवाद से निपटने पर भारत का पूरा साथ देने पर जोर देंगे। इसके साथ ही इमरान मोदी से कहेंगे कि युद्ध किसी विवाद का समाधान नहीं है।

ये भी देखें : देश करेगा ‘अभिनंदन’ का वंदन आज, वतन वापस लौटेंगे जांबाज विंग कमांडर

Tags:    

Similar News