राबर्ट वाड्रा को Clean Chit मिलते ही ट्रेंड हुआ ModiSavesCorruptVadra

Update:2016-01-26 17:54 IST

नई दिल्ली: साल 2014 में लोकसभा चुनावों के वक़्त पीएम नरेन्द्र मोदी को बहुत ध्यान से सुनने वालों के लिए यह खबर थोड़ी चौंकाने वाली है. उससे अधिक चौंकाने वाला रहा लोगों का ट्विटर पर रिएक्शन. दरअसल जिन राबर्ट वाड्रा को पीएम नरेन्द्र मोदी ‘दामाद’ कहकर पुकारते रहे और उन्हें उनके घोटालों के लिए जेल भेजने की बात करते रहे, उन्ही ‘दामाद’ राबर्ट वाड्रा को राजस्थान की बीजेपी सरकार में क्लीन-चिट मिल गई है. राजस्थान पुलिस का कहना है कि राबर्ट वाड्रा पर जो गलत काम करने के आरोप लगे थे, वो एक साजिश के तहत हुआ, लिहाजा राबर्ट वाड्रा को क्लीन चिट दे दी गई है.

लोगों ने ट्विटर पर किया कटाक्ष

राबर्ट वाड्रा को क्लीन-चिट मिलने की खबर मिलते ही लोगों ने अपनी भड़ास निकाल पीएम मोदी को उनके चुनावी वादों की याद दिलानी शुरू कर दी. इसके लिए लोगों ने #ModiSavesCorruptVadra हैशटैग का प्रयोग किया. आप भी देखिये किस तरह लोग सोशल मीडिया साइट

//

Tags:    

Similar News