फर्नीचर की एक दुकान में आग लगने से हुई दो बच्चों की मौत
पुलिस ने बताया कि छह वर्षीय एक लड़के और सात वर्षीय एक लड़की की जलकर मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह एक चार मंजिला इमारत है। मृतकों का परिवार भू-तल पर रहता था और फर्नीचर की दुकान तहखाने में थी।’’;
नयी दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग के अबुल फजल एन्क्लेव में फर्नीचर की एक दुकान में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई।
ये भी देखें:दिखे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन तो इस एप पर करें शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि छह वर्षीय एक लड़के और सात वर्षीय एक लड़की की जलकर मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह एक चार मंजिला इमारत है। मृतकों का परिवार भू-तल पर रहता था और फर्नीचर की दुकान तहखाने में थी।’’
ये भी देखें:बजाज आटो ने राजस्थान में इंट्रासिटी यात्रा के लिए वाहन ‘क्यूट’ बाजार में उतारा
दिल्ली के दमकल विभाग को अपराह्न डेढ़ बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पा लिया गया है।
(भाषा)