यूएई के विदेश मंत्री आज भारत में, पीएम मोदी और एस जयशंकर से करेंगे मुलाकात

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल अल नाहयान भारत की तीन दिन की यात्रा पर रविवार देर रात नई दिल्ली पहुंचे। संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री आज (8 जुलाई) भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

Update: 2019-07-08 04:21 GMT
Sheikh Abdullah bin Zayed Al Nahyan

नई दिल्ली : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान भारत की तीन दिन की यात्रा पर रविवार देर रात नई दिल्ली पहुंचे। संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री आज (8 जुलाई) भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे और सोमवार को एक कारोबारी बैठक में हिस्सा लेंगे ।

यह भी देखें... आगरा: नाले में गिरी लखनऊ से दिल्ली आ रही बस, 29 की मौत, 20 घायल

जानकारी के मुताबिक, इस बौठक में यूएई और भारत अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए सहयोग के नए क्षेत्रों की तलाश करेंगे। दोनों देश रिश्ते को और मजबूत करने के लिए कदम उठाएंगे।

Tags:    

Similar News