यहां भरभराकर गिरा पुल: 4 की मौत-कई घायल, चल रहा था निर्माणकार्य, तभी...
हालांकि अभी निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने की वजह सामने नहीं आई है और न ही कोई आधिकारिक बयान ही जारी किया गया है। प्रशासन और पुलिस जांच में जुट गया है।
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से एक बड़े हादसे की खबर है। यहां निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हालांकि अभी निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने की वजह सामने नहीं आई है और न ही कोई आधिकारिक बयान ही जारी किया गया है। प्रशासन और पुलिस जांच में जुट गया है।
ये भी पढ़ें:सिलेंडर ब्लास्ट से थर्राया इलाका: 4 की मौत, मची अफरातफरी
बता दें कि मुर्शिदाबाद में ये हादसा रविवार को रात 8 बजे हुआ। खबरों के मुताबिक, स्थानीय कांग्रेस विधायक मोइनउल हक का कहना है कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वालों में 36 साल के जूनियर इंजीनियर श्रीनिवास भी शामिल हैं।
कैसे हुआ हादसा
कांग्रेस विधायक का कहना है कि ये हादसा उस समय हुआ, जब गार्डर को लगाया जा रहा था। इस दौरान संतुलत बिगड़ गया और गार्डर नीचे खड़े मजूदरों पर जा गिरा। कई मजदूर मलबे में नीचे दब गए थे, जिन्हें निकाला गया। इधर, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि इस हादसे की गंभीरता से जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। वहीं, उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: हिंदू कौन है ?
गौरतलब है कि ये कोई पहला हादसा नहीं हैं जब निर्माणाधीन पुल के गिरने से लोगों की मौत हुई है। इसके पहले भी कई ऐसे हादसे हुए हैं, फिर भी इन घटनाओं से कोई सीख नहीं लेता है। हालांकि पुल गिरने का कारण अभी नहीं पता चल सका है। कारण स्पष्ट होने के बाद ही साफ हो सकेबा कि आखिर किसकी लापरवाही से ये हादसा हुआ है।