स्मृति ईरानी का पीछा कर रहे थे नशे में धुत DU के चार छात्र, पुलिस ने धर दबोचा
नई दिल्ली: दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में शनिवार (1 अप्रैल) को केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के चार छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने चारों लड़कों पर आरोप लगाया था कि वह अपनी कार से स्मृति ईरानी की सरकारी गाड़ी का पीछा कर रहे थे। घटना के वक्त सभी आरोपी नशे में थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर रातभर पूछताछ की।
यह भी पढ़ें...स्मृति ईरानी बोलीं- यहां तो जब CM अखिलेश की पत्नी ही सुरक्षित नहीं, तो भला औरों का क्या हाल
आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या है मामला?
रविवार (2 अप्रैल) को चारों आरोपियों को जमानत दे दी गई।
पुलिस ने रातभर सभी आरोपियों से पूछताछ की थी।
स्मृति ईरानी ने इन चारों के खिलाफ चाणक्यपुरी थाने जाकर लिखित शिकायत दी थी।
यह भी पढ़ें...HRD मंत्री रहते स्मृति ईरानी से जुड़ी थीं ये बड़ी CONTROVERSIES
कार को ओवरटेक करने की कोशिश
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री के स्टाफ ने शाम सवा पांच बजे पुलिस को फोन कर कहा कि एक कार में कुछ युवक उनकी कार का पीछा कर रहे हैं, और मोतीबाग फ्लाईओवर के पास उन्होंने कार को ओवरटेक करने की कोशिश की।
अमेरिकी दूतावास के पास कार को रोका
शिकायत के आधार पर पुलिस ने अमेरिकी दूतावास के पास कार को रोका, जिसमें चार युवक सवार थे।
चारों छात्रों की उम्र (18-19) साल बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें...VIDEO: टूटी चप्पल बनवाने मोची के पास पहुंची स्मृति ईरानी, मांगे 10 रुपए दिए इतने
खून में अल्कोहल की मौजूदगी
छात्रों के चिकित्सकीय परीक्षण से खून में अल्कोहल की मौजूदगी की पुष्टि हुई।
आरोपी छा़त्र वसंत गांव में पीजी के तौर पर रहते थे और एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में सभी ने शराब पी थी।