Loksabha Seating Plan: अवधेश प्रसाद को पहली लाइन में जगह नहीं, अमित शाह के साथ बैठेंगे गडकरी, प्रियंका चौथी कतार में
Loksabha Seating Plan: लोकसभा के भीतर सांसदों के बैठने की व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है।
Loksabha Seating Plan: लोकसभा के भीतर सांसदों के बैठने की व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। अयोध्या से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल करके पूरे देश में चर्चा बटोरने वाले अवधेश प्रसाद अब पहली कतार में नहीं बैठेंगे। सत्ता पक्ष की ओर पहली लाइन में अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बगल में नितिन गडकरी बैठेंगे। हाल में वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाली कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को चौथी कतार में जगह दी गई है।
अब डिंपल के बगल में बैठेंगे अवधेश प्रसाद
लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में सपा कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई थी और भाजपा को करारा झटका लगा था। इस चुनाव के दौरान पूरे देश में अयोध्या से अवधेश प्रसाद की जीत की चर्चा हुई थी। लोकसभा में भी अवधेश प्रसाद सबके लिए आकर्षण का केंद्र बन गए थे। सपा और कांग्रेस की ओर से अवधेश प्रसाद की जीत को उत्तर प्रदेश में भाजपा की धर्म की राजनीति की हार बताया गया था।
इसके बाद अवधेश प्रसाद अभी तक सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ पहली कतार में बैठ रहे थे, लेकिन लोकसभा के नए सीटिंग प्लान के तहत अब अवधेश प्रसाद को दूसरी कतार में भेज दिया गया है। वे सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के बगल में बैठेंगे। डिंपल यादव को 358 नंबर की सीट दी गई है जबकि अवधेश प्रसाद को 357 नंबर की सीट आवंटित की गई है।
अमित शाह के बगल में बैठेंगे नितिन गडकरी
सत्ता पक्ष के बैठने की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। इस बदलाव के तहत अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चौथे नंबर की सीट दी गई है। पहले नंबर की सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठेंगे जबकि उनके बगल में दूसरे नंबर की सीट पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठेंगे। तीसरे नंबर की सीट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और चौथे नंबर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बैठने की व्यवस्था की गई है। यह बदलाव इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि गडकरी अभी तक 58 नंबर की सीट पर बैठ रहे थे।
चौथी कतार में बैठेंगी प्रियंका गांधी
विपक्ष की ओर पहली कतार में पहली सीट पर राहुल गांधी बैठेंगे। राहुल गांधी की सीट का नंबर 498 है जबकि उनके बगल में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के बैठने की व्यवस्था की गई है। राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी ने हाल में केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर 4 लाख से अधिक वोटो से जीत हासिल की थी। प्रियंका के सांसद के रूप में शपथ लेने के बाद उन्हें चौथी कतार में 517 नंबर सीट आवंटित की गई है। उनके साथ केरल से कांग्रेस के सांसद अदूर प्रसाद बैठेंगे। उनके साथ ही असम के सांसद प्रद्यूत बारदोली भी बैठेंगे। इन दोनों नेताओं ने दूसरी बार लोकसभा का चुनाव जीता है।
सुदीप के साथ पहली कतार में बैठेंगे अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को पहली कतार में 355 नंबर सीट दी गई है। उनके बगल की सीट पर तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय बैठेंगे। तृणमूल कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ सांसदों को दूसरी कतार में सीट आवंटित की गई है। टीएमसी के मुखिया ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को 280, कल्याण बनर्जी को 281 और सौगत राय को 284 नंबर सीट आवंटित की गई है। विपक्ष के जिन नेताओं को पहली कतार में जगह दी गई है उनमें डीएमके नेता टीआर बालू और ए राजा भी शामिल हैं।