ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर बोले वैंकेया नायडू- इसे खत्म करने का आ गया समय

केंद्रीय मंत्री वैकेया नायडू ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर कहा कि यह संविधान और सभ्यता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पहले ही ट्रिपल तलाक में बहुत समय बीत चुका है, ऐसे में समय आ गया है जब देश को आगे बढ़कर भेदभाव खत्म करने और लैंगिक न्याय और समानता लाने के लिए एक साथ इसे खत्म कर देना चाहिए। नायडू ने यह बातें इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउंट्स ऑफ इंडिया (आईसीइआई) द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम में कहीं।

Update:2016-10-22 17:45 IST

हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर कहा कि यह संविधान और सभ्यता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पहले ही ट्रिपल तलाक में बहुत समय बीत चुका है, ऐसे में समय आ गया है जब देश को आगे बढ़कर भेदभाव खत्म कर लैंगिक न्याय और समानता लाने के लिए एक साथ इसे खत्म कर देना चाहिए। नायडू ने यह बातें इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउंट्स ऑफ इंडिया (आईसीइआई) द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम में कहीं। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने पहली बार सुप्रीम कोर्ट में ट्रिपल तलाक, निकाह हलाला और बहुविवाह प्रथा का विरोध किया था।

यह भी पढ़ें ... AIMPLB ने कहा-तीन तलाक नहीं होगा तो लोग अपनी पत्नियों का करेंगे कत्‍ल

ना हो लैंगिक भेदभाव

-वैंकेया नायडू ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं भी समानता की मांग कर रही हैं।

-किसी तरह का लैंगिक भेदभाव नहीं होना चाहिए।

-उन्होंने कहा कि संविधान के सामने सभी बराबर हैं।

यह भी पढ़ें ... AIMPLB ने ट्रिपल तलाक के मामले में मोदी सरकार के हस्तक्षेप को कोसा

सरकार पारदर्शी तरीके से कर रही काम

-यूनिवर्सल सिविल कोड के मुददे पर वैंकेया ने कहा कि सरकार पारदर्शी तरीके से सबकुछ करेगी।

-सरकार इस मुददे पर संसद को विश्वास में लेगी।

यह भी पढ़ें ... तीन तलाक, यूनिफॉर्म सिविल कोडः जानिए, क्या है मामला और क्यों हो रहा विरोध

Tags:    

Similar News