आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए UPA की उम्मीदवार मीरा कुमार ने किया नामांकन, जानिए खास बातें

राष्ट्रपति चुनाव के लिए 17 विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। मीरा सुबह 11 बजे संसद भवन में अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

Update: 2017-06-28 04:51 GMT

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव के लिए 17 विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। मीरा सुबह 11 बजे संसद भवन में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंची। नामांकन से पहले मीरा ने कुमार वह सुबह 9.45 बजे ‘राजघाट’ जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और फिर सुबह 10.30 बजे अपने पिता बाबू जगजीवन राम की समाधि स्थल ‘समता स्थल’ गईं और उन्हें भी श्रद्धांजलि दी। मीरा कुमार का मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से हैं।

ये पार्टियां मीरा के साथ

बीएसपी, डीएमके, नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, आरजेडी, एसपी,आरएलडी, जेडीएस, जेएमएम, टीएमसी, लेफ्ट, एनसीपी, केरल कांग्रेस, आईयूएमएल, एआईयूडीएफ

नामांकन के दौरान विपक्ष के सभी बड़े नेता रहे मौजूद

नामांकन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन समेत विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता मौजूद रहे। नामांकन के दौरान कांग्रेस के सभी सांसद मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक मीरा कुमार ने चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया जिन्हें कई विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा प्रस्तावित और अनुमोदित किया गया है। अन्य दलों डीएमके, सपा, बसपा, आरेजएस और जेएमएम के प्रतिनिधि मौजूद थे।

इस दिन होगा चुनाव

- राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी दिन आज है।

- राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होना निर्धारित है।

- 20 जुलाई को नतीजे का एलान होगा और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ होगा. मंगलवार तक एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद सहित 64 नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं।

 

आगे की स्लाइड में पढ़ें कौन हैं मीरा कुमार...

कौन हैं मीरा कुमार ?

- 72 साल की मीरा कुमार बिहार के सासाराम की रहने वालीं हैं।मीरा कुमार बड़े दलित नेता और देश के भूतपूर्व रक्षा मंत्री जगजीवन राम की बेटी हैं। राजनीति में कदम रखने से पहले वो विदेश सेवा की अधिकारी भी रह चुकी हैं। साल 1970 में उनका चयन भारतीय विदेश सेवा के लिए हुआ। इसके बाद उन्होंने कई देशों में अपनी सेवाएं दी।

रह चुकी हैं लोकसभा की स्पीकर

- मीरा कुमार 2009 से 2014 के बीच वह लोकसभा की स्पीकर रहीं है।

- वह लोकसभा की पहली महिला स्पीकर के रूप में 3 जून 2009 को निर्विरोध चुनी गई।

- मीरा कुमार पेशे से वकील भी रही हैं। मनमोहन सिंह की सरकार में यूपीए 1 के दौरान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रह चुकी हैं।

पांच बार सांसद रहीं मीरा कुमार

- 8वीं लोकसभा में उत्तर प्रदेश के बिजनौर से पहली बार जीत हासिल करने वाली मीरा कुमार लगातार पांच बार सांसद रहीं हैं।

- मीरा कुमार ने अपने पहले ही चुनाव में दिग्गज दलित नेता रामविलास पासवान और बीएसपी प्रमुख मायावती को हराया था।

- साल 2014 के चुनाव में उन्हें मोदी लहर का सामना करना पड़ा।

- मीरा कुमार बिहार की सासाराम सीट से भाजपा के छेदी पासवान के सामने हार का सामना करना पड़ा।

Similar News