नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद जनता को होने वाली परेशानियों को देखते हुए यूपी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोग सशंकित हैं। उन्हें लग रहा है कि यदि लोगों में नोटबंदी से असंतोष रहा तो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
इसे देखते हुए अब बीजेपी खुद जनता का मिजाज भांपने की कोशिशों में जुटी है। जनता का मिजाज जानने के लिए यूपी बीजेपी ने कई शहरों में लेटर बॉक्स लगाए हैं। इनमें लेटर डालकर लोग अपने 'मन की बात' बताएंगे।
जल्द खत्म हो रही 50 दिन की मियाद
गौरतलब है कि आगामी महीनों में यूपी में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों से 50 दिन का समय मांगा था। लेकिन अब यह अवधि भी जल्द ही खत्म हो जाएगी। इसके बाद भी अगर दिक्कतें दूर नहीं होती हैं, तो लोगों में आक्रोश बढ़ना स्वाभाविक है।
लोगों की नाराजगी का डर
बीजेपी के नेताओं को लगता है कि ऐसे में चुनाव के समय उन्हें लोगों की नाराजगी का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। इसलिए बीजेपी के नेता जनता का मत जानने की कोशिश कर रहे हैं।