Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Update: 54 केंद्रों पर हो रही मतगणना, जल्द साफ़ होंगे नतीजे
Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Update: आज उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है।;
Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 Update: उत्तराखंड की 11 नगर निगमों और 100 नगर निकायों के लिए गुरुवार को हुए मतदान के बाद आज फैसले का दिन है। सभी जिलों में बने 54 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग शुरू हो चुकी है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। मतगणना के नतीजे यह तय करेंगे कि किसके सिर जीत का ताज सजेगा और कौन निराशा का सामना करेगा।
गुरुवार को हुए मतदान में कुल 65.41 प्रतिशत वोट डाले गए, जो 2018 के निकाय चुनाव के 69.79 प्रतिशत की तुलना में करीब 4 प्रतिशत कम है। हालांकि, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि देखी गई। इन तीन नगर निगमों में पहली बार चुनाव हुए हैं, क्योंकि हाल ही में इन्हें नगर पालिका से नगर निगम का दर्जा दिया गया।
इस चुनाव में कुल 5,405 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 72 उम्मीदवार मेयर पद के लिए, 445 उम्मीदवार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए, और 4,888 उम्मीदवार पार्षद पद के लिए मैदान में थे। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बीजेपी और कांग्रेस में से कौन अधिक सीटें जीतकर निकाय चुनाव पर अपना कब्जा जमाएगा।
गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, हालांकि कुछ जगहों पर मतदाता सूची से नाम गायब होने की शिकायतों के चलते हंगामा हुआ। पूरे राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है, जिसमें 6,366 कर्मियों की तैनाती की गई है।
शहरी क्षेत्रों के विकास और प्रशासन के लिहाज से यह चुनाव बेहद अहम हैं। नतीजों से साफ होगा कि जनता ने शहरी विकास की जिम्मेदारी किस पार्टी को सौंपी है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, यह चुनाव आने वाले विधानसभा चुनावों का संकेत भी हो सकते हैं।