जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में नदी में गिरी कार, 6 लापता, 3 को बचाया

Jammu Kashmir News: सोनमर्ग हिल स्टेशन पर आज यानी रविवार को एक यात्री वाहन तेज गति से बहती सिंध नदी में गिर गया। यात्रियों में से 3 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि 6 लापता हैं।;

Report :  Aniket Gupta
Update:2024-04-28 20:21 IST

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग हिल स्टेशन पर आज यानी रविवार को एक यात्री वाहन तेज गति से बहती सिंध नदी में गिर गया। गाड़ी में सवार नौ यात्रियों में से तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि 6 लापता हैं। हादसे में बचाए गए तीन यात्रियों को गुंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है।

3 सुरक्षित, 6 यात्री लापता

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गगनगीर में एक टवेरा टैक्सी चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और तेज गति से बहती सिंध नदी में जा गिरी। टैक्सी में कुल 9 यात्री सवार थें। हादसे में 3 लोगों को बचा लिया गया जबकि 6 यात्री लापता हैं। बचाए गए तीन यात्रियों को गुंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस, 34 असम राइफल्स, ग्रामीण यातायात पुलिस, नागरिक प्रशासन, स्थानीय लोग, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान मौके पर मौजूद हैं और लापता यात्रियों को बचाने जुटे हुए हैं।

16 अप्रैल को झेलम नदी में पलटी थी नाव

गौरतलब है कि इससे पहले 16 अप्रैल को श्रीनगर के गंदबल बटवारा इलाके में झेलम नदी में एक नाव पलट गई थी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन लापता हो गए थे। झेलम नाव हादसे में लापता हुए एक और छात्र का शव बीते दिन नदी से बरामद किया गया था। अधिकारियों ने लापता छात्रों की तलाश के लिए गोताखोर की टीम को तैनात किया था।

Tags:    

Similar News