Swati Maliwal Case: विभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, पुलिस ने सीएम हाउस से किया था गिरफ्तार
Swati Maliwal Case: सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने विभव कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
Swati Maliwal Case: ‘आप’ की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में गिरफ्तार सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका तीस हजारी कोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट में एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने बताया कि विभव कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जानकारी के अनुसार, उन्हें दिल्ली पुलिस की टीम के द्वारा 4 बजकर 15 मिनट पर गिरफ्तार किया गया। ऐसे में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है इसलिए इस पर सुनवाई का कोई औचित्य नहीं बनता। इसी बात के साथ कोर्ट ने मामले में विभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।
विभव ने कहा, जांच में सहयोग करूंगा
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की टीम ने विभव कुमार को सीएम हाउस से गिरफ्तार किया था। विभव कुमार पर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप है। लेकिन विभव कुमार ने कहा है स्वाति मालीवाल के द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं। हालांकि, आरोपी विभव ने बयान दिया कि मैं जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं।
स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में चोट की पुष्टि
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें उनके शरीर पर चोट की पुष्टि हुई है। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, स्वाति के शरीर पर कुल चार चोट की निशानें मिली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टर द्वारा जांच की गई रिपोर्ट में स्वाति की दाईं आंख के नीचे और बायें पैर पर चोट के निशान मिले हैं।
मेडिकल रिपोर्ट पर AAP विधायक ने उठाए सवाल
वहीं दूसरी तरफ स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के विधायक प्रहलाद सिंह ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में गड़बड़ी भी हो सकती है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि मेडिकल रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ की गई है। 3 दिनों में सब तैयारी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का डॉक्टर आ जाए तो मेडिकल रिपोर्ट में कुछ भी आ सकता है।
आतिशी ने मामले को बीजेपी का षड्यंत्र बताया
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने इस पूरे मामले को राजनीतिक साजिश बताया है। दिल्ली सरकार में मंत्री व आप नेता आतिशी ने दावा किया कि सीएम आवास के अभी तक जो दो वीडियो सामने आए हैं, उनमें ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिला है। आतिशी ने इस मामले को बीजेपी का षडयंत्र बताया है।