श्रीनगर: अलगाववादियों की धमकी के बावजूद 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए 95% छात्र
श्रीनगर: कश्मीर डिविजन में मंगलवार (15 नवंबर) से शुरू हए बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे शामिल हुए हैं। जम्मू कश्मीर बोर्ड परीक्षा के चेयरमैन जहूर अहमद ने कहा कि 'कुल 32 हजार 45 छात्र-छात्राओं में 30 हजार 295 बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए हैं। परीक्षा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है। अब तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।'
धमकी के बावजूद छात्रों में जोश
परीक्षा केंद्रों के बाहर बच्चों के अभिभावकों की भीड़ लगी है और वो देखना चाहते हैं कि उनके बच्चे कैसे परीक्षा दे रहे हैं। हालांकि अलगाववादियों ने परीक्षा को डिस्टर्व करने की चेतावनी दी है। कोठीबाग गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा सैफिया सईद ने कहा कि वो रैनावाडी इलाके से परीक्षा देने आई हैं। उनके क्लास की सभी छात्रा परीक्षा में शामिल हुई हैं। प्रश्नपत्र भी ज्यादा कठिन नहीं है।
ये भी पढ़ें ...8 नवंबर के बाद सोना खरीदने वालों पर आयकर विभाग कसेगा शिकंजा, शुरू की जांच
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के भारी इंतजाम
राज्य सरकार ने सभी 484 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए हैं। परीक्षा में 6,200 शिक्षकों को लगाया गया है। परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील, संवेदनशील और सामान्य श्रेणी में बांटा गया है।
कुछ केंद्रों को शिफ्ट किया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है। लेकिन पहले से चल रही पत्थरबाजी की घटनाओं के कारण 8 केंद्रों को दक्षिण कश्मीर में शिफ्ट किया गया है। हालांकि 8 नवंबर से 500 और 1,000 रुपए के नोटों की बंदी के कारण पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है। अलगाववादियों के पास पैसे की कमी के कारण पत्थरबाजों को पैसे नहीं मिल पा रहे हैं। इसलिए उन्होंने ये काम बंद कर दिया है।
ये भी पढ़ें ...कालेधन के फेर में फंसे उद्योगपति लालजीभाई, मोदी का सूट खरीदकर हुए थे फेमस
काले धन पर चोट से हिंसा में आई कमी
गौरतलब है कि पिछले जुलाई में आतंकवादी बुरहान बानी के सेना के हाथ मारे जाने के बाद घाटी में हिंसा की धटनाओं में तेजी आ गई थी। लेकिन अब मोदी सरकार के काले धन पर किए हमले के बाद घाटी में हिंसा में भी कमी आई है।