Weather Update Today: दिल्ली-यूपी में बस कुछ घंटों में झमाझम होगी बारिश, सभी भींगने को हो जाएं तैयार

Weather Update: 14 जुलाई की शाम में दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश, भयंकर आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।

Report :  Vidushi Mishra
Update:2022-07-14 16:10 IST

यूपी में बारिश (फोटो- सोशल मीडिया)

Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उमस-गर्मी से लोगों को कुछ ही घंटों में मिलने की खबर मिली है। जीं हां दिल्ली में तेजी से मौसम का मिजाज बदलेगा। जिससे शाम तक झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिलेगी। इधर महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश ने तो आफत ही मचा दी है। यहां लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। साथ ही बाढ़ की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन होने की भी जानकारी मिल रही है। आइए जानते हैं मौसम विभाग ने अन्य किन राज्यों में बारिश होने की संभावना जाहिर की है।

ऐसे में मौसम विभाग ने मुंबई और पुणे समेत महाराष्ट्र राज्य के करीबन 11 जिलों में 14 जुलाई से 15 जुलाई तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश होने की वजह से यहां गोदावरी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। जोकि एक अलग तबाही का संकेत देती हुई नजर आ रही है। वहीं भद्राचलम में भी तीसरे चेतावनी स्तर पर जलस्तर पहुंच गया है।

आज इन राज्यों में होगी बारिश
Today it will rain in these states

गुजरात की बात करें तो यहां के वलसाड में लगातार तेज बारिश होने की वजह से निचल इलाकों में बाढ़ जैसी स्थितियां बन गई हैं। राज्य की औरंगा नदी का जलस्तर भी लगातार बारिश होने से खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। दूसरी तरफ दमन गंगा नदी पर बने मधुबन बांध से भी भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है। लगातार बारिश से पानी दवाब बांध पर ज्यादा पड़ रहा था।

राजधानी दिल्ली-NCR की बात करें तो यहां मौसम का मिजाज बदलने वाला है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। ऐसे में मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अगले कुछ घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा इन इलाकों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जानकारी देते हुए मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को बताया कि 14 जुलाई की शाम में दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश, भयंकर आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।

साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दो घंटे में सेंट्रल दिल्ली, नई दिल्ली, साउथ-वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली, साउथ-ईस्ट दिल्ली, एनसीआर (नोएडा, ग्रेटर नोएडा) में आंधी-तूफान और जोरदार बारिश होगी।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दिल्ली एनसीआर के इलाके फरीदाबाद, मानेसर, महेंद्रगढ़, सोहना, रेवाड़ी, नरनौल, नूंह (हरियाणा), खुर्जा, नंदगांव, बरसाना (यूपी), पिलानी, तिजारा, खैरथल, डीग, राजगढ़ (राजस्थान) में भी ठीक-ठाक बारिश होने की संभावना है।

विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यहां अगले पांच दिनों तक रोज बारिश होगी। साथ ही तेज हवा के झोके भी चलेंगे।


Tags:    

Similar News