Weather Today: तेज आंधी-बारिश ने दिल्ली में मचाई तबाही, अब यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
Weather Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कई राज्यों में धूल भरी आंधी आने की संभावना है।;
Aaj Ka Mausam 23 May 2022: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के के मुताबिक आज राजधानी दिल्ली तथा आसपास के कई हिस्सों में दिन भर धूल भरी आंधी आने की संभावना है। इस दौरान दिल्ली तथा एनसीआर के अलग-अलग कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। बता दें बीते कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली तथा उत्तर भारत के कई हिस्सों में छुटपुट बारिश देखने को मिली है। जिसके कारण इन सभी क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। राजधानी दिल्ली में मौसम (Delhi Weather) में बीते कुछ दिनों के मौसम को देखें तो इस दौरान आंधी तथा कई हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिली है जिसके कारण राजधानी दिल्ली का तापमान (Delhi Temperature) करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़का है।
दिल्ली में आज का मौसम (Delhi Mein Aaj Ka Mausam)
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली तथा एनसीआर में आज पूरे दिन मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें दिल्ली-NCR में बारिश तथा तेज हवाओं की वजह से करीब 100 पेड़ गिर चुके हैं। IMD का अनुमान है कि आज पूरे दिन गरज तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल (UP Weather)
वहीं अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी बीते कुछ दिनों में मौसम में हलचल देखा गया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों के दौरान छिटपुट बारिश होने से लखनऊ का मौसम (Lucknow Aaj Ka Mausam) सुहाना हो गया। लखनऊ समेत आसपास के क्षेत्रों में हुए बारिश के कारण लखनऊ में तापमान (Lucknow Temperature) करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है। बता दें बीते 3 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में मध्यम से भारी स्तर की बारिश देखने को मिली है, हालांकि इस दौरान लोगों को गर्मी से तो राहत मिली मगर जान-माल की नुकसान की सूचना भी कई क्षेत्रों से सामने आई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना है।
वहीं अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी बीते कुछ दिनों में मौसम में हलचल देखा गया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों के दौरान छिटपुट बारिश होने से लखनऊ का मौसम (Lucknow Aaj Ka Mausam) सुहाना हो गया। लखनऊ समेत आसपास के क्षेत्रों में हुए बारिश के कारण लखनऊ में तापमान (Lucknow Temperature) करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है। बता दें बीते 3 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में मध्यम से भारी स्तर की बारिश देखने को मिली है, हालांकि इस दौरान लोगों को गर्मी से तो राहत मिली मगर जान-माल की नुकसान की सूचना भी कई क्षेत्रों से सामने आई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना है।
धूल भरी आंधी की चेतावनी (IMD Alert in India)
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में 50-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश और तेज हवाएं चलने के साथ धूल भरी आंधी/तूफान आने की संभावना है। इसके अलावा आगामी 2 दिनों तक राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी धूल भरी आंधी आने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक आज पश्चिमी राजस्थान तथा पूर्वी राजस्थान के कई क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी इस दौरान कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है।
देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान (Rainfall in India)
अगले 2 दिनों के दौरान जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंडज़ राजस्थान, हरियाणा तथा पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना भारतीय मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है। वहीं अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, झारखंड तथा बिहार के बीच कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है। इस दौरान इन सभी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। साथ ही असम, मेघालय, सिक्किम तथा उप हिमालय क्षेत्रों के अलग-अलग हिस्सों में अगले 2 दिनों के दौरान भारी से भारी बारिश होने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है।
ओलावृष्टि का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आगामी कुछ दिनों तक देश के कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर तेज हवाओं के साथ बिजली कितने की भी संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश गरज के साथ होने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब तथा उत्तर पश्चिम भारत के कई अन्य क्षेत्रों में भी छुटपुट बारिश होने की संभावना है। इस दौरान इन सभी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी भविष्यवाणी मौसम विभाग की ओर से की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 दिनों के दौरान उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है। इस दौरान इन दोनों राज्यों में ओलावृष्टि तथा तेज गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।